सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1906 - 1920 of 2175   Total 145 pages
 
 
		
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				जैतारण। शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अनदेखी के चलते कस्बे का राजकीय बालिका उ"ा प्राथमिक विद्यालय भवन हादसे का सबब बन चुका है। भवन के जीर्ण-शीर्ण हालत में पहुंचने से विद्यार्थियों व अभिभावकों को हर पल हादसे की आशंका सताती रहती है। 
दानदाता मोहनलाल ने 1994 में विद्यालय भवन बनवाकर इसे प्रशासन को सुपुर्द कर दिया था। इसमें छह कमरे सहित एक स्टाफ कक्षा बनवाया था। तत्कालीन शिक्षा मंत्री गुलाबचन्द्र कटारिया, तत्कालीन विधायक सुरेंद्र गोयल व प्रतापसिंह मुरडिया के आतिथ्य में इस विद्यालय भवन का उद्घाटन हुआ था। 
लेकिन भवन बनने के बाद एक बार भी शिक्षा विभाग ने इसकी मरम्मत के लिए राशि ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर 
		
				जैतारण. संसदीय सचिव एवं स्थानिय विधायक दिलीप चौधरी की अनुशंसा पर जैतारण क्षेत्र में 24 किमी डामर सड़क निर्माण के लिए 1.97 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। इससे पिछले काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त आसरलाई, फूलमाल, तालकीया, बिरोल, धूलकोट, हाजीवास, आदि गांवों की डामर सड़कों के निमार्ण की स्वीकृति से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक चौधरी ने बताया कि मेड़ता से रास बाबरा सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा तथा जस नगर, रास आदि गांवों में बाईपास सड़कें बनवाई जाएंगी। वही जैतारण से लांबिया 25 किमी सड़क को 7 मीटर चौड़ा कर डामर सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 201..		
		
		 
		
					
			
			
			
			
 		
		
		Posted By : साभार - दक्षिण भारत राष्ट्रमत- बेंगलोर 
		
				सीरवी समाज का 31वां वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को
कार्यालय संवाददाता
बेंगलूर। बलेपेट स्थित सीरवी समाज कर्नाटक का 31वां वार्षिक सम्मेलन 10 सितम्बर को स्वामी श्री भगवानदास महाराज के सान्निध्य में चामराजपेट स्थित चन्द्रशेखर भारती कल्याण मंडप में प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन के पूर्व 9 सितम्बर को बलेपेट स्थित आई माता मंदिर में भजनों का कार्यक्रम होगा एवं शोभायात्रा की बोलियां बोली जाएगी। शुक्रवार को प्रात: 8.30 बजे से आई माता मंदिर से सीरवी समुदाय की कुलदेवी श्री आईमाता की शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जिसमें माताजी की  झांकियां,पारंपरिक नृत्य आदि शामिल होंगे।..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com 
		
				मनावर ( मध्य प्रदेश )- क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा दस सितंबर को श्री आई माता के जन्म दिवस पर भादवी बीज उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने बताया कि आईपंथ में चार बीज -पर्वो को बेहद महत्व है। ये है भादवा सुदी बीज, माघ सुदी बीज, चेत्र सुदी बीज तथा वैषाख सुदी बीज। पूरे देष में जहॉ-जहॉ सिर्वी समाज बसता है, वहा भादवी बीज मनाई जाएगी। मुगलों के अत्याचार से त्रस्त समाज में दिषादेने के लिए अंबे माता ने जीजी ;आईद्धमाता के रूप में अवतार लेकर समाज को संबल प्रदान कर मनोबल बढ़ाया। श्री मुकाती ने बताया कि बीज उत्सव के दौरान सीरवी बहुल ग्रामों मे चल समारोह निकाल..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Gagan Deep singh  
		
				निमाज 5 अगस्त . बाबा राम देव जातरू सेवा के लिए सीरवी समाज के लोग तन मन और धन तीनो को अपना साधक मानते हुए सेवा  के लिए आगे आये है. साथ ही धन की वर्षा भी हुई है.कर्नाटका से और राजस्थान से भी धन की  वर्षा हुई है.जिन दान दाताओ ने दान दिया है उनके नाम 
[1].श्री कैलाश जी काग 21000 आइजी मिनरल, निमाज 
[2] श्री बंसीलाल सीरवी  16000 आईजी मेडिकल, निमाज
[4] श्री भंवर लाल हाम्बर 11000 भारत communication, जैतारण 
[4].सीरवी समाज     5100 अम्रुथुर, तुमकुर से   
[5] श्री राजू, विरदाराम    2100  बंगलौर से 
[6] श्री बालकिशन सोनी ,श्री कालूराम सोनी की तरफ से 1500 रुपया का योग दान 
 इन दान दाताओं  ने अपना सहयोग जातरू के लिए दिया 
हमारा भंडारा आप..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर 
		
				बगड़ी नगर। कस्बे के अमोदड़ी तालाब को भरने की कवायत शुरू की गई है। ग्रामविकास समिति के अध्यक्षता रूपाराम सैणचा ने बताया कि गांव का पुराना अमोदड़ी तालाब पांच वर्षों से सूखा पड़ा है इस कारण तालाब के किनारे खड़े बरगद के विशालकाय पेड़ भी सुखकर ढूंढ बन गए है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो अन्य इमली के पेड़ भी सूख जायेंगे ओर यह तालाब धार्मिक कार्यों के लिए अपनी उपयोगिता खो देगा।
सैणचा ने बताया कि कचोलिया नाडी से पानी लबालब होने के बाद जगलाव रास्ते से होकर देवासियों की ढाणी वाले मार्ग से पानी इस तालाब में आता था ओर यह पहली वर्षा में लबालब हो जाता था।  वहीं जगलाव नाडी के पास कुछ लोगो..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				बिलाड़ा,कस्बे में शनिवार सुबह सब्जी मंडी चौराहा पर वर्षों पुराने पीपल के चबूतरे को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौहल्लेवासियों व ग्रामीणों ने मिलकर बिलाड़ा-सोजत मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इससे यातायात बाधित हुआ। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। आखिर पुलिस ने पीपल उखाडऩे वाले व्यापारी को मौके पर बुलाया। उसके द्वारा गलती स्वीकारने और फिर से पीपल का पौधा रोप कर उसका संरक्षण करने, चबूतरा फिर से बनवाने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए। बाद में रास्ता खोल दिया गया।
रास्ता जाम करने के दौरान मार्ग बाधित ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर) 
		
				जोधपुर. रामदेवरा मेले में आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। इस क्रम में 3 सितंबर से चार और मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
जोधपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 801 जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन रात 10.20 बजे जोधपुर से रवाना होगी तथा मध्यरात्रि 12.50 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 802 मारवाड़ जंक्शन से मध्य रात्रि डेढ़ बजे रवाना होकर अगले दिन अलसुबह 3.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण म..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर 
		
				जैतारण। जैतारण-निमाज बाईपास तिराहे एवं जैतारण-बिलाड़ा मुख्य सड़क के पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग के मध्य बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने के कारण यहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण विभाग द्वारा इस क्षतिग्रस्त सड़क की समय पर मरम्मत नहीं करवाने के कारण अब यहां किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
जैतारण शहर के निमाज रोड़ पर प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों की आवाजावी होती रहती है, जहां शहर में प्रवेश करते समय यहां बने तिराहे पर इस सड़क के बीच में से जगह-ज..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				जोधपुर। स्कूली व्याख्याता तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के बाद अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है। ज्यादातर तबादले विधायकों की अनुशंसा के आधार पर होने की सम्भावना है। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलवार पदों की सूची बना रहे हैं। इन्हें अगले तीन-चार दिन में कभी भी जयपुर से बुलावा आ सकता है। 
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत नियुक्त द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों का काम दो-तीन दिन पहले ही पूरा हुआ है। अब प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के अफसर व बाबू तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी में जुट गए ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				जोधपुर। जोधपुर का सुप्रसिद्ध मिर्चीबडा अब यहां के नागरिक हवाई अडडे पर भी उपलब्ध होगा। विमान यात्रियों को जोधपुर की विशेषताओं से रू-ब-रू करवाने के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इण्डिया ने हवाई अaे पर मिर्ची बडा-कचोरी-समोसा व सूर्यनगरी के अन्य लजीज नमकीन तथा छीतर व मकराना के पत्थरों से बनने वाले कलात्मक आइटम की स्टॉल लगाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत निजी फर्मो से प्रस्ताव मांगे गए हैं। 
जोधपुर हवाई अडडे पर अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है। वर्तमान में यात्रियों को हवाई अaे पर स्थानीय खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कोई काउंटर नहीं है। सूत्रों का कहना है कि जोधपुर के मिर्ची..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				निमाज। सिर पर पट्टी, हाथों में पचरंगा झंडा, कंधे व कमर पर लदी सामान की पोटली, कोख में बच्चे, जै बाबा री-जै बाबा री के गूंजते उद्घोष। कमोबेश ऎसे ही नजारे इन दिनों राष्ट्रीय राज्यमार्ग 112 पर देखने को मिल रहे हैं। राजमार्ग बाबा के जैकारों से गुंजायमान होने लगा है। 
भाद्रपद शुक्ल दशम् को रामदेवरा में भरने वाले बाबा रामदेव के मेले को लेकर जन-जन के आराध्य देवता रामसा पीर के दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला तेज हो गया है। कस्बे से गुजर रहे राजमार्ग से पैदल नाचते-झूमते, साइकिल, मोटर साइकिल आदि विभिन्न साधनों से हजारोें जातरूओं के कदम रामदेवरा की ओर बढ रहे है। भीषण गर्मी मे..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				
जोधपुर, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय जोधपुर को नेशनल वेयर हाउस हब के रूप में विकसित करने का फैसला कर सकता है। इसके अलावा देश में शीघ्र ही स्थापित किए जाने वाले पांच मेगा एग्र्रो पार्क में से भी एक जोधपुर में खोले जाने की सम्भावना है। 
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के निदेशक राजवीर सिंह ने बुधवार को यहां राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में यह संकेत दिए। वे यहां मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यशाला में भाग लेने जोधपुर आए थे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान देश का सर्वाधिक सूखा प्रभावित क्षेत्र है। ऎसे में यहां नेशनल वेयर हाउस हब की स्थापन..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली 
		
				
पाली, बजट के अभाव में मरम्मत का मुंह ताक रहे पाली व सिरोही जिले के छोटे बांधों की दशा शीघ्र ही सुधरने वाली है। बांधों के जीर्णोद्धार का यह काम जापानी वित्तीय एजेन्सी की मदद से कराया जाएगा। सिंचाई विभाग ने दोनों जिलों के बांधों पर करीब 35 करोड रूपए लागत की कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजा है। पाली जिले में 25 करोड से 23 व सिरोही जिले में 10 करोड की लागत से 13 बांधों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
पाली व सिरोही जिले के कई छोटे बांध वर्षोü पुराने होने से खस्ताहाल हैं। बारिश में इनके टूटने का हमेशा खतरा बना रहता है। विभाग ने जब भी मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाकर ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				
पाली, सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में वृद्धा को बंधक बनाकर उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से बुधवार को मौके की तसदीक कराई गई। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर दस दिन के रिमांड पर रखा गया है। उनसे पूछताछ कर आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे है। पुलिस के अनुसार निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60)पत्नी पकाराम सीरवी की गत 21 अगस्त को निंबली मांडा निवासी भीमाराम (35) पुत्र चतराराम बावरी तथा उसके साले धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम बावरी निवासी मंडियारोड शिवनगर पाली ने हत्या कर शरीर पर पहने जेवरात लूट लिए थे। थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि आरोपि..