सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर

जैतारण. संसदीय सचिव एवं स्थानिय विधायक दिलीप चौधरी की अनुशंसा पर जैतारण क्षेत्र में 24 किमी डामर सड़क निर्माण के लिए 1.97 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। इससे पिछले काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त आसरलाई, फूलमाल, तालकीया, बिरोल, धूलकोट, हाजीवास, आदि गांवों की डामर सड़कों के निमार्ण की स्वीकृति से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक चौधरी ने बताया कि मेड़ता से रास बाबरा सड़क को फोरलेन में बदला जाएगा तथा जस नगर, रास आदि गांवों में बाईपास सड़कें बनवाई जाएंगी। वही जैतारण से लांबिया 25 किमी सड़क को 7 मीटर चौड़ा कर डामर सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 sept. 2010 at 10.34PM )