सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर 
	
	
जैतारण। जैतारण-निमाज बाईपास तिराहे एवं जैतारण-बिलाड़ा मुख्य सड़क के पिछले कई दिनों से क्षतिग्रस्त होने के कारण इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों को इन दिनों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य मार्ग के मध्य बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने के कारण यहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण विभाग द्वारा इस क्षतिग्रस्त सड़क की समय पर मरम्मत नहीं करवाने के कारण अब यहां किसी दिन कोई बड़ा हादसा होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।
जैतारण शहर के निमाज रोड़ पर प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों की आवाजावी होती रहती है, जहां शहर में प्रवेश करते समय यहां बने तिराहे पर इस सड़क के बीच में से जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है। बाईपास का यह मुख्य तिराहा होने के कारण अधिकतर वाहन यहां तेजी के साथ निकलते है। यहां यदि वाहन चालक थोड़ी से असावधानी बरतते हैं तो दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। इसके अलावा जैतारण बिलाड़ा मुख्य सड़क मार्ग पालिका के अग्निशमन केन्द्र के पास गुजरने वाली मुख्य सड़क भी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रही है। उक्त सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण इस सड़क पर बड़े वाहन सुरक्षित नहीं निकल पा रहे हंै। पिछले दिनों क्षेत्रवासियों ने अपने स्तर से सड़क पर मिट्टी डलवाई थी किन्तु बरसात के कारण वो मिट्टी भी अब मौके से बह जाने के कारण स्थित पहले जैसी ही बनी हुई है। इस संबन्ध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बावजूद मरम्मत नहीं करवा रहे हैं। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 3 sept. 2010 at 12.38 noon )