सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा,कस्बे में शनिवार सुबह सब्जी मंडी चौराहा पर वर्षों पुराने पीपल के चबूतरे को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मौहल्लेवासियों व ग्रामीणों ने मिलकर बिलाड़ा-सोजत मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया। इससे यातायात बाधित हुआ। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। आखिर पुलिस ने पीपल उखाडऩे वाले व्यापारी को मौके पर बुलाया। उसके द्वारा गलती स्वीकारने और फिर से पीपल का पौधा रोप कर उसका संरक्षण करने, चबूतरा फिर से बनवाने का आश्वासन देने पर लोग शांत हुए। बाद में रास्ता खोल दिया गया।
रास्ता जाम करने के दौरान मार्ग बाधित होने से जीप, बसों व कारों में बैठे लोगों को गर्मी व उमस से परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के सामने ग्रामीणों नेे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। भीड़ में से ही किसी ने बताया कि पीपल को इसी क्षेत्र के एक व्यापारी ने उखाड़ा है, जिसे यहां बुलाया जाए। इस पर पुलिस ने उक्त व्यापारी को मौके पर बुलाया तथा बातचीत करने लगे। उस दौरान भीड़ ने व्यापारी को घेर लिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने व्यापारी व ग्रामीणों के बीच बातचीत करवाने पर व्यापारी ने स्वीकार किया कि यह उससे भूल हो गई है और वह पुन उसी जगह पर पीपड़ का पौधा रोप कर उसका संरक्षण करने व चबूतरे को वापस सही करवाने का मोहल्लेवासियों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया। इस पर ग्रामीण शांत हुए और उन्होंने रास्ता खोल दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी पीपड़ उखाडऩे वाले व्यापारी दिनेश सुथार को थाने ले गए।
व्यापारी द्वारा चबूतरा वापस बनवाने का आश्वासन देने पर ग्रामीण सहमत हो गए। किसी ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
भंवरलाल सीरवी, थाना प्रभारी, बिलाड़ा (uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 5 sept. 2010 at 4.31PM )