सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Gagan Deep singh

निमाज 5 अगस्त . बाबा राम देव जातरू सेवा के लिए सीरवी समाज के लोग तन मन और धन तीनो को अपना साधक मानते हुए सेवा के लिए आगे आये है. साथ ही धन की वर्षा भी हुई है.कर्नाटका से और राजस्थान से भी धन की वर्षा हुई है.जिन दान दाताओ ने दान दिया है उनके नाम
[1].श्री कैलाश जी काग 21000 आइजी मिनरल, निमाज
[2] श्री बंसीलाल सीरवी 16000 आईजी मेडिकल, निमाज
[4] श्री भंवर लाल हाम्बर 11000 भारत communication, जैतारण
[4].सीरवी समाज 5100 अम्रुथुर, तुमकुर से
[5] श्री राजू, विरदाराम 2100 बंगलौर से
[6] श्री बालकिशन सोनी ,श्री कालूराम सोनी की तरफ से 1500 रुपया का योग दान
इन दान दाताओं ने अपना सहयोग जातरू के लिए दिया
हमारा भंडारा आपके सहयोग 6 दिन से सफल चलरहा है. जिसमे चाय पानी नास्ता ,भोजन ,मेडिकल ,नर्सेज , अमेर्जेंसी
आदि की सुविधा इन जातरुओ के लिए दी जा रही है, ये सब seervisamaaj .com के सहयोग से हुआ है.
अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते है आपने कांटेक्ट करसकते गगन दीप सिंह सीरवी
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 5 sept. 2010 at 4.32PM )