सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली, सिरियारी थाना क्षेत्र के निंबली मांडा गांव में वृद्धा को बंधक बनाकर उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से बुधवार को मौके की तसदीक कराई गई। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर दस दिन के रिमांड पर रखा गया है। उनसे पूछताछ कर आवश्यक तथ्य जुटाए जा रहे है। पुलिस के अनुसार निंबली मांडा निवासी पपली देवी (60)पत्नी पकाराम सीरवी की गत 21 अगस्त को निंबली मांडा निवासी भीमाराम (35) पुत्र चतराराम बावरी तथा उसके साले धन्नाराम (24) पुत्र नाराराम बावरी निवासी मंडियारोड शिवनगर पाली ने हत्या कर शरीर पर पहने जेवरात लूट लिए थे। थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बुधवार को दोनों से घटनास्थल की तसदीक कराई गई।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 2 sept. 2010 at 12.07 noon )