सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : कैलाश मुकाती kailashvip@gmail.com

मनावर ( मध्य प्रदेश )- क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा दस सितंबर को श्री आई माता के जन्म दिवस पर भादवी बीज उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। समाज के जिला महामंत्री कैलाश मुकाती ने बताया कि आईपंथ में चार बीज -पर्वो को बेहद महत्व है। ये है भादवा सुदी बीज, माघ सुदी बीज, चेत्र सुदी बीज तथा वैषाख सुदी बीज। पूरे देष में जहॉ-जहॉ सिर्वी समाज बसता है, वहा भादवी बीज मनाई जाएगी। मुगलों के अत्याचार से त्रस्त समाज में दिषादेने के लिए अंबे माता ने जीजी ;आईद्धमाता के रूप में अवतार लेकर समाज को संबल प्रदान कर मनोबल बढ़ाया। श्री मुकाती ने बताया कि बीज उत्सव के दौरान सीरवी बहुल ग्रामों मे चल समारोह निकाला जाएगा तथा जिन ग्रामों में योगमाया मंदिर है वहॉ गादी चढ़ाकर पूजा -अर्चना की जाएगी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 8 sept. 2010 at 6.19PM )