सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दक्षिण भारत राष्ट्रमत- बेंगलोर

सीरवी समाज का 31वां वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को
कार्यालय संवाददाता
बेंगलूर। बलेपेट स्थित सीरवी समाज कर्नाटक का 31वां वार्षिक सम्मेलन 10 सितम्बर को स्वामी श्री भगवानदास महाराज के सान्निध्य में चामराजपेट स्थित चन्द्रशेखर भारती कल्याण मंडप में प्रात: 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन के पूर्व 9 सितम्बर को बलेपेट स्थित आई माता मंदिर में भजनों का कार्यक्रम होगा एवं शोभायात्रा की बोलियां बोली जाएगी। शुक्रवार को प्रात: 8.30 बजे से आई माता मंदिर से सीरवी समुदाय की कुलदेवी श्री आईमाता की शोभायात्रा निकाली जाएगी ,जिसमें माताजी की झांकियां,पारंपरिक नृत्य आदि शामिल होंगे। शोभायात्रा को शहर के पुलिस आयुक्त शंकर बिदरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह शोभायात्रा बलेपेट, आरटी स्ट्रीट, बीवीके अय्यागांर रोड, मैसूर रोड होते हुए चन्द्रशेखर भारती कल्याण मंडप पहुंचेगी, यहां एक धर्मसभा भी होगी।
शोभायात्रा के बाद कल्याण मंडप में समाज की आमसभा की शुरुआत माताजी की आरती से प्रारंभ होगी। समाज के सचिव ओमप्रकाश बर्फा ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बेंगलूर मध्य के सांसद पीसी मोहन, विशेष अतिथि के रुप में राजस्थान के पाली से सांसद बद्रीराम जाखड़, गांधीनगर क्षेत्र के विधायक दिनेश गुंडुराव, विधान परिषद्‌ के सदस्य लहरसिंह सिरोया, सीआईएसएफ के महानिरिक्षक राजीव रंजन सहाय एवं चिकपेट के पार्षद एल शिवकुमार उपस्थित होंगे। सभा में समाज के दानदाता, प्रायोजकों तथा संत भगवानदासजी का समाज की ओर से सम्मान किया जाएगा। आम सभा में कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा वर्ष भर की गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। आई माता सेवा संघ, सांस्कृतिक कमेटी, गैर मंडल, महिला मंडल और बालक मंडल शोभायात्रा एवं समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 8sept 2010 at 6.36PM)