सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली


पाली, बजट के अभाव में मरम्मत का मुंह ताक रहे पाली व सिरोही जिले के छोटे बांधों की दशा शीघ्र ही सुधरने वाली है। बांधों के जीर्णोद्धार का यह काम जापानी वित्तीय एजेन्सी की मदद से कराया जाएगा। सिंचाई विभाग ने दोनों जिलों के बांधों पर करीब 35 करोड रूपए लागत की कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजा है। पाली जिले में 25 करोड से 23 व सिरोही जिले में 10 करोड की लागत से 13 बांधों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।
पाली व सिरोही जिले के कई छोटे बांध वर्षोü पुराने होने से खस्ताहाल हैं। बारिश में इनके टूटने का हमेशा खतरा बना रहता है। विभाग ने जब भी मरम्मत के लिए कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेजी, उसे फंड नहीं होने का कहकर लौटा दिया। अब इस काम के लिए जायका (जापान इन्टरनेशनल को-ऑपरेटिव एजेन्सी) के तहत जापान बैंक ऑफ इन्टरनेशनल कॉरपोरेशन (जेबीआईसी)ऋण मुहैया कराएगा।यह हैं बांध
पाली जिले के खिंवादी, बांकली,जूनामलारी, हरिओमसागर, सेलीकीनाल, लटाडा, सादडी (रणकपुर बांध) बलाडा व बिराटिया तथा सिरोही जिले के कादम्बरी, भूला, सरूपसागर, कमेरी, गिरवर,वाजना सहित कई और बांध भी हैं,जिनकी मरम्मत कराई जानी है। कार्य योजना स्वीकृत होते ही इनकी टेण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इस कारण हुई देरी
सिंचाई विभाग को तकमीना व सर्वे रिपोर्ट तैयार कर मार्च तक सरकार को भेजना था, लेकिन सर्वे करने वाली ठेकेदार कम्पनी के समय पर रिपोर्ट पूरा करके नहीं देने से विलम्ब हुआ। अब दिसम्बर तक इनका काम शुरू करवा दिया जाएगा।
इनका कहना है
जायका के तहत जापानी बैंक से मिलने वाली राशि से पाली जिले के 23 और सिरोही जिले के 13 बांधों के जीर्णोद्धार व सुदृढीकरण कार्य कराया जाएगा। विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सरकार को भेज दी गई है। स्वीकृत होते ही निविदा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सीएस मेहता अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग पाली
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 2 sept. 2010 at 12.10 noon )