सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

जोधपुर। जोधपुर का सुप्रसिद्ध मिर्चीबडा अब यहां के नागरिक हवाई अडडे पर भी उपलब्ध होगा। विमान यात्रियों को जोधपुर की विशेषताओं से रू-ब-रू करवाने के लिए एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इण्डिया ने हवाई अaे पर मिर्ची बडा-कचोरी-समोसा व सूर्यनगरी के अन्य लजीज नमकीन तथा छीतर व मकराना के पत्थरों से बनने वाले कलात्मक आइटम की स्टॉल लगाने की कवायद शुरू की है। इसके तहत निजी फर्मो से प्रस्ताव मांगे गए हैं।
जोधपुर हवाई अडडे पर अपनी तरह का यह पहला प्रयोग है। वर्तमान में यात्रियों को हवाई अaे पर स्थानीय खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कोई काउंटर नहीं है। सूत्रों का कहना है कि जोधपुर के मिर्ची बडे व नमकीन बाहर से आने वाले यात्री खूब पसन्द करते हैं। कई लोग यहां का नमकीन अपने साथ भी ले जाते हैं। इसके मद्देनजर हवाई अaे पर जोधपुरी नमकीन का काउंटर भी स्थापित करने का फैसला किया गया है। यह काउंटर ठेके पर दिया जाएगा, लेकिन इसके संचालक को माल तैयार करके लाना होगा। इसे हवाई अaे पर माइक्रोवेव ऑवन में गर्म करते यात्रियों को परोसा जा सकेगा।
कलात्मक वस्तुएं भी मिलेगी
हवाई अaे पर जोधपुर के प्रसिद्ध छीतर तथा मकराना के मार्बल से बनी कलात्मक वस्तुएं और चांदी के हस्तशिल्प आइटम का काउंटर भी स्थापित किया जाएगा। जोधपुर में स्टोन पार्क की स्थापना के बाद छीतर के पत्थर से कई कलात्मक आइटम तैयार किए जाने लगे हैं। मार्बल के भी छोटे-मोटे ऎसे आइटम निर्यात होते हैं। काउंटर पर इनकी बिक्री से जोधपुर व मारवाड की वस्तुओं को देश-विदेश के यात्रियों में खास पहचान मिलेगी।
प्रस्थान कक्ष में लगेगी दुकानें
ये दुकानें हवाई अड्डे के प्रस्थान कक्ष में लगाई जाएगी। यहां अन्य काउंटर के साथ यात्रियों के लिए आयुर्वेदिक व एलोपैथिक दवाइयां, इंटरनेट पार्लर, मोबाइल चार्जिग यूनिट, मोबाइल का प्रीपेड कार्ड तथा विदेशी मुद्रा विनिमय की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
हर वक्त टैक्सी सुविधा
यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे टैक्सी की सुविधा भी उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इन सभी केलिए निविदाएं आमंत्रित कर ली हैं।
सुविधाओं का विस्तार
'यात्रियों को हवाई अडडे पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाओं और उन्हें स्थानीय संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए नई सुविधाएं विकसित की जा रही है।'
-सुरेश एन. बोरकर,हवाई अड्डा नियंत्रक
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 3 sept. 2010 at 12.37 noon )