सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली

जोधपुर। स्कूली व्याख्याता तथा द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के बाद अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है। ज्यादातर तबादले विधायकों की अनुशंसा के आधार पर होने की सम्भावना है। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलवार पदों की सूची बना रहे हैं। इन्हें अगले तीन-चार दिन में कभी भी जयपुर से बुलावा आ सकता है।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत नियुक्त द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों का काम दो-तीन दिन पहले ही पूरा हुआ है। अब प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के अफसर व बाबू तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की तैयारी में जुट गए हैं। हालांकि ज्यादातर तबादले विधायकों की अनुंशसा तथा आला अफसरों की हरी झंडी के आधार पर ही होंगे। स्थानीय शिक्षा अघिकारी तो केवल स्कूलवार शिक्षकों के पदों की स्थिति का आकलन कर रहे हैं।
तबादलों के इच्छुक शिक्षकों ने भी कांग्रेस नेताओं के यहां चक्कर लगाने शुरू कर दिए हैं। कुछ शिक्षक तो यथावत रहने की जुगाड में है।
इस बार डिजायर सीडी में
सूत्रों के अनुसार इस बार लगभग सभी कांग्रेस विधायकों से सीडी में डिजायर मांगी गई है। जोधपुर शहरी क्षेत्र में कांग्रेस से केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही विधायक है, ऎसे में यहां कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जुगल काबरा तथा सईद अंसारी से अनुशंसा मांगी गई है। सरदारपुरा क्षेत्र से पूर्व यूआईटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने तबादलों के लिए अनुशंसा भेजी है।
आज बीकानेर में बैठक
जोधपुर जिले के सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अघिकारियों की बीकानेर में शुक्रवार को बैठक होगी। इसमें पदों के मिलान को लेकर चर्चा की जाएगी।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 3 sept. 2010 at 12.37 noon )