सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर)

जोधपुर. रामदेवरा मेले में आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। इस क्रम में 3 सितंबर से चार और मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
जोधपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर से चलने वाली मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 801 जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन रात 10.20 बजे जोधपुर से रवाना होगी तथा मध्यरात्रि 12.50 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 802 मारवाड़ जंक्शन से मध्य रात्रि डेढ़ बजे रवाना होकर अगले दिन अलसुबह 3.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर-रामदेवरा-पोकरण मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 808 जोधपुर से रात 10 बजे रवाना होकर रात्रि 1.15 बजे रामदेवरा होते हुए सुबह 3.10 बजे पोकरण पहुंचेगी।
पोकरण-रामदेवरा-जोधपुर मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 305 पोकरण से अपराह्न् 3.30 बजे रवाना होकर रात्रि 3.45 बजे रामदेवरा होते हुए सुबह 8.15 बजे जोधपुर आएगी। शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले के लिए 4 सितंबर से चार और ट्रेनें चलाई जाएंगी। ट्रेन संख्या 803 जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन मेला स्पेशल जोधपुर से अपराह्न् 3.40 बजे रवाना होगी।
यह ट्रेन शाम 6.45 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 804 मेला स्पेशल मारवाड़ जंक्शन से शाम 7.30 रवाना होकर रात 9.30 बजे जोधपुर आएगी। पैसेंजर ट्रेन संख्या 806 शाम 4.30 बजे जोधपुर से रवाना होकर रात 9.45 बजे पोकरण पहुंचेगी। पैसेंजर ट्रेन संख्या 807 सुबह 10.05 पोकरण से रवाना होकर दोपहर 3 बजे जोधपुर आएगी।
रामदेवरा के लिए हर 15 मिनट में बस
रोडवेज ने रामदेवरा जाने-आने वाले यात्रियों को गुरुवार से हर 15 मिनट में मेला स्पेशल बसें उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके लिए प्रबंधन ने 50 बसें आस-पास के डिपो से जोधपुर भेजी हैं।राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के जोन महाप्रबंधक ने बताया कि जातरुओं की सुविधा के लिए गुरुवार से जोधपुर बस स्टैंड और रामदेवरा बस स्टैंड से प्रत्येक 15 मिनट में स्पेशल मेला एक्सप्रेस बस रवाना होगी।
बुधवार को औसतन हर आधे घंटे में मेला स्पेशल बस उपलब्ध कराते हुए 50 बसें संचालित हुई हैं। इसके साथ ही इस रूट की रोजाना चलने वाली 30 बसें भी संचालित की गईं। उन्होंने बताया कि बाबा के भक्तों को पहली बार किराए में 21 रुपए की छूट से रोडवेज की बसों में यात्री भार में इजाफा हुआ है। जोधपुर आगार के मुख्य प्रबंधक महावीर प्रसाद दाधीच ने बताया कि सीएमडी पीके देव ने नागौर, अनूपगढ़, बीकानेर व डीडवाना डिपो से 50 बसें भेजी है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 3 sept. 2010 at 12.39 noon )