सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक नवज्योति - जोधपुर

बगड़ी नगर। कस्बे के अमोदड़ी तालाब को भरने की कवायत शुरू की गई है। ग्रामविकास समिति के अध्यक्षता रूपाराम सैणचा ने बताया कि गांव का पुराना अमोदड़ी तालाब पांच वर्षों से सूखा पड़ा है इस कारण तालाब के किनारे खड़े बरगद के विशालकाय पेड़ भी सुखकर ढूंढ बन गए है। समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो अन्य इमली के पेड़ भी सूख जायेंगे ओर यह तालाब धार्मिक कार्यों के लिए अपनी उपयोगिता खो देगा।
सैणचा ने बताया कि कचोलिया नाडी से पानी लबालब होने के बाद जगलाव रास्ते से होकर देवासियों की ढाणी वाले मार्ग से पानी इस तालाब में आता था ओर यह पहली वर्षा में लबालब हो जाता था। वहीं जगलाव नाडी के पास कुछ लोगों ने पाल तोड़ कर इस पानी को नदी में डाल दिया था जिससे यह तालाब पिछले पांच वर्षों से खाली पड़ा है। समाज सेवी लोगों पानी अमोदड़ी तालाब तक लाने की कोशिश शुरू कर दी है। जिससे तालाब में पानी की आवक हो सकती है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 5 sept. 2010 at 4.32PM )