सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका पाली


जोधपुर, केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय जोधपुर को नेशनल वेयर हाउस हब के रूप में विकसित करने का फैसला कर सकता है। इसके अलावा देश में शीघ्र ही स्थापित किए जाने वाले पांच मेगा एग्र्रो पार्क में से भी एक जोधपुर में खोले जाने की सम्भावना है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के निदेशक राजवीर सिंह ने बुधवार को यहां राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में यह संकेत दिए। वे यहां मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यशाला में भाग लेने जोधपुर आए थे। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान देश का सर्वाधिक सूखा प्रभावित क्षेत्र है। ऎसे में यहां नेशनल वेयर हाउस हब की स्थापना के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। ऎसे में जोधपुर का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रालय देश में शीघ्र ही पंाच जगहों पर मेगा एग्रो पार्क स्थापित करेगा। कोशिश की जाएगी कि इनमें से एक मेगा पार्क जोधपुर में स्थापित हो।
जोधपुर देश में प्रथम
सिंह ने बताया कि दसवीं पंचवर्षीय योजना में देश में 56 फूड पार्क स्थापित किए गए थे। इनकी कार्य प्रणाली की तुलना करने पर जोधपुर का बोरानाडा फूड पार्क सबसे बेहतर साबित हुआ है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्वीकार किया है उनके मंत्रालय का राजस्थान में कोई कार्यालय नहीं होने से उद्यमियों को परेशानी होती है। भविष्य में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना पर विचार किया जाएगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 2 sept. 2010 at 12.11 noon )