सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1771 - 1785 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:32:51
कंटालिया, स्थानीय नदीनाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कंटालिया बांध के पानी को लेकर किसानों की बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद सदस्य कूकाराम जाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने मांग रखी कि पूर्व में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को पुन: आयोजित करवाया जाए। इसके अलावा कंटालिया बांध से किसानों को सिंचाई के लिए तीन पाण की मांग भी रखी गई। इसको लेकर किसान 25 नवंबर को पाली जाकर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपेंगे। इस दौरान जल वितरण समिति के सदस्य भीखसिंह, भाजपा इकाई अध्यक्ष देवाराम सीरवी सहित कई किसान उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:32:30
पाली,महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम में मजदूरों के भुगतान में अब लेटलतीफी की शिकायत नहीं रहेगी। राज्य सरकार ने निश्चित समायावधि में हर मजदूरी को चैक मिल जाए,इसके लिए चैन सिस्टम लागू किया है। भुगतान का प्रोसेस अब नरेगा में पखवाड़ा समाप्ति के साथ ही शुरू हो जाएगा,इसके साथ ही मस्ट्ररोल जारी करने से लेकर मजदूरों के हाथ में भुगतान का चैक पहुंचने का दिन निर्धारित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के लगभग सभी स्थानों पर महानरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों को भुगतान में होने वाली देरी की शिकायते आम थी,नरेगा के कामकाज को पारदर्शी तथा सुव्यवस्थित करन..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:32:11
पाली, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों की खुशियों पर पानी फेर दिया। मंगलवार को दिन में कई शादियां थी, शादियों को लेकर लोगों की ओर से बनाए गए शामियाने गिले होने के कारण उनको खासी दिक्कत झेलनी पड़ी। बारिश के कारण शादी की रस्में भी जल्दी-जल्दी निपटानी पड़ी। टेंट व्यवसायियों को खासा नुकसान इस बारिश के कारण हुआ है। रात में कुछ मार्गों पर बारिश के बावजूद बाराती नाचते गाते भी नजर आए।
साभार- दैनिक भास्कर
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:31:51
देसूरी, विद्युतीकरण योजनांतर्गत मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में बीडीओ घीसाराम बामणिया ने एक विधवा को 7675 रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जयपुर द्वारा संचालित योजनांतर्गत नारलाई निवासी रति बाई पत्नी टीकमराम के नाम 7675 रुपए स्वीकृत हुए थे। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मगनाराम चौधरी भी उपस्थित थे।
साभार- दैनिक भास्कर
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:31:26
देसूरी,खरीफ फसलों को लेकर जो सपने किसानों ने देखे थे, उन पर बेमौसमी बरसात ने पानी फेर दिया है। किसान खरीफ की फसलें काटते ही रबी की बुआई में जुट गए थे। इधर, पिछले काफी दिनों से लगातार हो रही बारिश से ग्वार, मूंग की सूखी फसलें खराब हो रही हैं।
खरीफ बुआई को लेकर किसानों ने कई सपने देखे थे और उनको इस बार इंद्र देवता ने पूरा भी किया। पर्याप्त बारिश के चलते इस बार खेतों में अच्छी पैदावार हुई। इस दौरान किसानों ने रबी की बुआई को लेकर खेतों से खरीफ की फसलों की कटाई कर सूखने के लिए रख दी और रबी की बुआई करने लग गए। इस उम्मीद के साथ कि रबी की बुआई करते ही इन फसलों को निकाल लेंगे। मगर बेमौसम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:10:29
जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को दिनभर बारिश की झड़ी लगी रही। पूरे दिन सूर्यदेव ने छुट्टी मनाई और आसमां पर बादल छाए रहे। मौसम में फिर आए अचानक बदलाव के कारण अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। तेज ठण्डी हवा के साथ हुई रिमझिम से लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे। शाम पांच बजे तक माउंट आबू में 8, बाड़मेर में 6 और जोधपुर में 1.9 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश व बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
सूर्यनगरी समेत सम्भाग के अधिकांश स्थानों पर बीती रात ही बादल छाने लगे थे। सु..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:10:05
पाली । बेमौसम बारिश होना रायडे को रास नहीं आया। पहले तापमान अनुकूल नहीं होने से जिले में रायडे की बुवाई 65000 हैक्टेयर के स्थान पर 34175 हैक्टेयर में ही हुई। अब बारिश की वजह से फसल खराब हो रही है। कृषि अधिकारियों व किसानों के अनुसार खेतों में पानी भरने से रायडा में कोलर रोट (तने व पौधे का सडना) रोग हो गया है। इसे रोकने का कोई उपाय नहीं होने से फसल को नुकसान हो रहा है। जिले में जौ की बुवाई भी अब तक 3000 हैक्टेयर की जगह 1471 हैक्टेयर में, जीरा 5000 की जगह पर 2147 हैक्टेयर में, ईसबगोल 1000 की जगह 278 तथा मैथी 1000 की जगह 278 हैक्टेयर में ही बोई गई है।
पौधे से आती है गंध कोलर रोट बीमारी होने पर पौधों से सडी गंध आ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:09:35
पाली । मार्गशीष के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा ने सोमवार सुबह श्रावण का अहसास करवा दिया। आसमान में बादल छाने और हवा चलने से सर्दी बढ गई। दिन चढने के साथ सूर्य देव के दर्शन तो नहीं हुए, लेकिन बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो दिनभर तेज तो कभी धीमी गति से चलता रहा। बारिश में घरों से निकलने पर लोग गर्म लबादों में लिपटे रहे। लोगों को श्रावण के बाद फिर से बरसाती व छाते का उपयोग करना पडा।
बाजार में सुस्ती बरसात से बाजार में सुस्ती का माहौल रहा। ग्राहकी नहीं होने से दुकानदार गपशप लगाते रहे। कई दुकानदार शाम को जल्दी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट गए।
अभिभावक पहुंचे स्कूल विद्यालयों की छुट्ट..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:09:13
जोधपुर.मावठ ने सोमवार को प्रदेश को ठिठुरा दिया। कई शहरों के अधिकतम तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। संपूर्ण मारवाड़ में सोमवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई।
जोधपुर में देर रात तक रुक-रुककर रिमझिम व बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। यहां दिनभर में 4.2 मिमी बारिश हुई। सुबह से शुरु हुई बारिश से शहर में पूरे दिन धुंध छाई रही। इससे यातायात पर भी असर पड़ा। सर्दी बढ़ने से लोग घरों में दुबके रहे।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में ठंड और बढ़ने की संभावना है। मौसम में आए बदलाव से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, पाली, स..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:08:51
जवाली,कस्बे सहित क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में सैकड़ों टेलीफ ोन पिछले कई दिनों से बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार चार पांच महीने पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से जवाली का टेलीफ ोन एक्सचेंज पूरी तरह से ठप पड़ गया था, जिसके बाद कुछ टेलीफ ोन तो विभाग के कर्मचारियों ने ठीक कर दिए, मगर सैकड़ों टेलीफ ोन आज भी बंद पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में भी इस समस्या को लेकर मुद्दा उठाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कांग्रेस युवा नेता मनोहरसिंह राजपुरोहित व ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन गांवों के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:08:21
पाली,शहर समेत जिले भर में सोमवार को बेमौसम बरसे बदरा ने हर किसी की खुशियों पर तुषारापात सा कर दिया। आकाश से बरसी बारिश की बूंदों ने जहां किसानों के चेहरे की रौनक छिनी तो शादी समारोह के आयोजनों व तैयारियों में जुटे लोगों की खुशियों पर भी पानी फेर दिया।
मौसम में घुली ठंडक से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के अंदेशा डॉक्टर जता रहे हैं। सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादलों ने अपना डेरा जमा रखा था, दिन भर ठंडी हवा के साथ कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई। बारिश से सबसे अधिक नुकसान हाल में रबी की फसल बोकर अच्छी पैदावार की आस करने वा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:07:57
पाली,पिछले कुछ दिनों से आकाश में लगातार बादल छाए रहने के कारण किसानों की ओर से खेतों में बोई गई चने की फसल को लट ने अपनी चपेट में ले लिया है। इससे किसान वर्ग खासा चिंतित नजर आ रहा है।
किसानों का कहना है कि इस बार जमाना अच्छा होने के कारण उन्होंने अपने खेतों में पूरे मन से बुवाई की थी, इतने दिन तो सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फसल पर कीट का प्रकोप छा गया है। यह कीट चने के पौधे को चट कर रही है। जिससे फसल नष्ट हो रही है। किसानों का कहना है कि कीट को नष्ट करने के लिए उन्होंने पाउडर का भी भुरकाव किया, लेकिन कीट नष्ट होने की बजाय बढ़ती जा रही है। जिले के मंडिया, डेंडा, रूपावास, ग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:07:36
बिलाड़ा,बिलाड़ा के छत्री चौक तातेड़ों की पोल में जन्में समाजसेवी व नवराष्ट्र के निर्माण का सपना संजोने वाले संपतराज तातेड़ के निधन पर रविवार को राममंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
की गई।
तातेड़ का निधन १९ नवंबर को उनके हाल मुकाम चैन्नई में हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों ने मौन प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
प्राचीन मां आईमाता व बाण गंगा जैसी तीर्थ के विश्व विख्यात धार्मिक नगर बिलाड़ा में उन्होंने २५ साल पहले राम दरबार मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया था। इस मंदिर के लिए उन्होंने अपनी व अपने भाई की पै..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:07:12
बिलाड़ा,कस्बे की नगरपालिका बोर्ड की दूसरी बैठक सोमवार को 11 बजे शुरू हुई जो दो घंटे तक चली। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ने की। बैठक में गत बैठक की पुष्टि कर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सब्जी मंडी विस्तार, पशु चिकित्सालय के पास निर्मित दुकानों के आगे दुकानें बनाने पर विचार, पुरानी सब्जी मंडी में पालिका की दो दुकानें नीलामी करने पर विचार, पशु चिकित्सालय के पास निर्मित दो दुकानें नीलामी पर विचार, 13वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि पर निकाली गई निविदा का अनुमोदन, होटल लाईसेंस एवं सफाई शुल्क की दरों पर विचार किया गया।
बैठक में एजेंडा बिंदू नौ समिति..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:05:28

बिलाड़ा,वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में आयोजित राष्ट्र जागरण दीप यज्ञ अभियान का समापन बिलाड़ा नगर के एसपी ताराचंद जाट छात्रावास में हुआ।
दीप यज्ञ में धर्मगुरु दीवान माधोसिंह, अर्जुनलाल गर्ग एवं नगर के 502 धर्मप्रेमी नागरिकों ने दीप जलाकर राष्ट्र जागरण का संदेश दिया। दीप की रोशन से उज्ज्वलित प्रांगण में धर्मप्रेमियों ने मां गायत्री के आशीर्वाद एवं गुरुदेव तथा गुरुमाता के सान्निध्य में युग परिवर्तन के इस काल खंड में अपनी भूमिका निर्वहन के लिए अपनी आत्मा में ज्ञान दीप को प्रज्ज्वलित किया। धर्मप्रेमियों ने 5001 दीपक जलाक..