सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:07:36

बिलाड़ा,बिलाड़ा के छत्री चौक तातेड़ों की पोल में जन्में समाजसेवी व नवराष्ट्र के निर्माण का सपना संजोने वाले संपतराज तातेड़ के निधन पर रविवार को राममंदिर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
की गई।
तातेड़ का निधन १९ नवंबर को उनके हाल मुकाम चैन्नई में हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में ग्रामीणों ने मौन प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
प्राचीन मां आईमाता व बाण गंगा जैसी तीर्थ के विश्व विख्यात धार्मिक नगर बिलाड़ा में उन्होंने २५ साल पहले राम दरबार मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया था। इस मंदिर के लिए उन्होंने अपनी व अपने भाई की पैतृक भूमि दान दे दी और बिना किसी से आर्थिक सहयोग मांगे करीब एक करोड़ रुपए की लागत से राम मंदिर बनवाया। छत्री चौक में हनुमान मंदिर के सामने भव्य संगमंरमर के पत्थरों की कला कृति से बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा २३ अप्रेल, २००७ को हुई। इसी तरह तातेड़ ने बिलाड़ा में २० लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक मशीनों व उपकरणों से सुसज्जित श्रीराम आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण भी करवाया ।
धार्मिक कार्यों में रूचि व समाज सेवा में अग्रणी रहने पर तातेड़ को आरएसएस की ओर से राष्ट्रीय सम्मान दिया गया था। उन्हें जिला प्रशासन व राज्य सरकार की ओर से भी कई बार प्रशस्ति पत्र मिले। समाज सेवी व राम मंदिर के प्रेरणा ोत तातेड़ की याद में शहर के मुख्य बस स्टेंड चौराहे पर तातेड़ की स्मृति में स्मारक बनाने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी।
साभार- दैनिक भास्कर