सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:09:35
पाली । मार्गशीष के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा ने सोमवार सुबह श्रावण का अहसास करवा दिया। आसमान में बादल छाने और हवा चलने से सर्दी बढ गई। दिन चढने के साथ सूर्य देव के दर्शन तो नहीं हुए, लेकिन बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो दिनभर तेज तो कभी धीमी गति से चलता रहा। बारिश में घरों से निकलने पर लोग गर्म लबादों में लिपटे रहे। लोगों को श्रावण के बाद फिर से बरसाती व छाते का उपयोग करना पडा।
बाजार में सुस्ती बरसात से बाजार में सुस्ती का माहौल रहा। ग्राहकी नहीं होने से दुकानदार गपशप लगाते रहे। कई दुकानदार शाम को जल्दी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट गए।
अभिभावक पहुंचे स्कूल विद्यालयों की छुट्टी होने के समय बरसात होने से कई अभिभावकों ने ऑटो या बस का इंतजार करना उचित नहीं समझा और छाता व बरसाती लेकर ब"ाों को लेने पहंुच गए। वहां भी विद्यालय के बाहर खडे होने के बजाय सीधे ही कक्षा कक्ष में पहुंचकर अपने ब"ाों को बरसाती पहनाई ओर घर के लिए रवाना हुए। ब"ाों को सर्द मौसम के कारण उठने में परेशानी हुई।
भीगे शामियाने लगातार बारिश होने से विवाहोत्सवों को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर सजे शामियाने भीग गए। इससे विवाह समारोह की तैयारियों में व्यवधान उत्पन्न हुआ। हलवाइयों को टेंट से पानी टपकने के कारण सामान इधर-उधर करना पडा। बंदौलियों का मार्ग भी छोटा कर दिया गया। घरों के बाहर ढोल की थाप पर नृत्य करने वाली महिलाओं को घर के चौक में नृत्य करना पडा। बारिश की वजह से विवाह वाले घरों में लोगों को काफी असुविधा हुई।
उठाया गर्म पकवानों का लुत्फ
बारिश व सर्द मौसम में लोगों ने गर्म पकवान का लुत्फ उठाया। महिलाओं ने घरों में पकौडे, ढोकले पकाए। कई लोगों ने बाजार से मिर्ची बडे और समोसे का आनन्द लिया। कई लोगों ने दूध जलेबी ओर दूध फीणी खाने का लुत्फ उठाया।
आवागमन में परेशानी बारिश की वजह से सडकों पर कीचड फैल गया। लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। गड्ढों में भरे पानी व कीचड के कारण दुपहिया वाहन चालकोंव पैदल चलने वालों के पास से बडा वाहन गुजरने पर उनके कपडे कीचड से
सन गए।
साभार- राजस्थान पत्रिका