सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:10:29

जोधपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को दिनभर बारिश की झड़ी लगी रही। पूरे दिन सूर्यदेव ने छुट्टी मनाई और आसमां पर बादल छाए रहे। मौसम में फिर आए अचानक बदलाव के कारण अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। तेज ठण्डी हवा के साथ हुई रिमझिम से लोग पूरे दिन ठिठुरते रहे। शाम पांच बजे तक माउंट आबू में 8, बाड़मेर में 6 और जोधपुर में 1.9 मिलीमीटर बारिश रेकार्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक बारिश व बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
सूर्यनगरी समेत सम्भाग के अधिकांश स्थानों पर बीती रात ही बादल छाने लगे थे। सुबह घना कोहरा छाया रहा। जोधपुर में सुबह करीब साढ़े सात बजे हल्की बारिश हुई और बादल छाए रहे। दोपहर करीब एक बजे फिर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रात तक रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही।
दोपहर बाद बढ़ी ठिठुरन
दोपहर करीब तीन बजे तेज ठण्डी हवा के साथ घनघोर घटाएं छाने से अचानक ठिठुरन बढ़ गई। लोगों को इस मौसम में पहली बार दोपहर में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। शहर का अधिकतम तापमान करीब सात डिग्री लुढ़ककर 23.7 और न्यूनतम तापमान 18 डि.से. रहा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की बारिश से सर्दी का असर बढ़ गया।
थार में भी ठण्डी लहरें
बाड़मेर-जैसलमेर में भी दिनभर फुहारें पड़ती रही। बाड़मेर में अधिकतम तापमान करीब साढ़े आठ डिग्री लुढ़ककर 21 और न्यूनतम तापमान 19.5 डि.से. दर्ज किया गया। जैसलमेर में अधिकतम तापमान करीब छह डिग्री लुढ़ककर 23.8 और न्यूनतम 17 डि.से. रहा। नागौर में बूंदाबांदी से दोपहर बाद ठण्ड बढ़ने से लोग जल्दी ही घरों में दुबक गए।
साभार- राजस्थान पत्रिका