सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:07:12 
	
	
बिलाड़ा,कस्बे की नगरपालिका बोर्ड की दूसरी बैठक सोमवार को 11 बजे शुरू हुई जो दो घंटे तक चली। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ने की। बैठक में गत बैठक की पुष्टि कर विचार-विमर्श किया गया। 
बैठक में सब्जी मंडी विस्तार, पशु चिकित्सालय के पास निर्मित दुकानों के आगे दुकानें बनाने पर विचार, पुरानी सब्जी मंडी में पालिका की दो दुकानें नीलामी करने पर विचार, पशु चिकित्सालय के पास निर्मित दो दुकानें नीलामी पर विचार, 13वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि पर निकाली गई निविदा का अनुमोदन, होटल लाईसेंस एवं सफाई शुल्क की दरों पर विचार किया गया। 
बैठक में एजेंडा बिंदू नौ समितियों के गठन पर विपक्ष ने विरोध करते हुए बराबर समितियों के गठन को लेकर जमकर विरोध किया जिससे समितियों का गठन नहीं 
हो पाया। इस बैठक में विधायक अर्जुनलाल गर्ग, पालिका उपाध्यक्ष नरपतराम मेघवाल, पार्षद भंवरलाल राठौड़, कैलाशदान चारण, जगदीश आसेरी, शहाबुद्दीन कुरैशी, लक्ष्मण लालावत, बंशीलाल चौहान, तेजराज चौपड़ा, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र परमार सहित कई पार्षद मौजूद रहे। 
साभार- दैनिक भास्कर