सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:08:51
जवाली,कस्बे सहित क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में सैकड़ों टेलीफ ोन पिछले कई दिनों से बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार चार पांच महीने पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से जवाली का टेलीफ ोन एक्सचेंज पूरी तरह से ठप पड़ गया था, जिसके बाद कुछ टेलीफ ोन तो विभाग के कर्मचारियों ने ठीक कर दिए, मगर सैकड़ों टेलीफ ोन आज भी बंद पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में भी इस समस्या को लेकर मुद्दा उठाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कांग्रेस युवा नेता मनोहरसिंह राजपुरोहित व ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग के शिविर में भी अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने के बाद भी समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है। इटंदरा मेड़तियान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीशचंद्र जोशी ने बताया कि टेलीफोन बंद होने की शिकायत तीन महीने पूर्व की थी, लेकिन आज तक उसका समाधान नहीं हो पाया है। इसी प्रकार ढारिया, नादाना, सालरिया, सांवलता, देवली पाबूजी, इटंदरा मेड़तियान, गुडा गंगा, मेघसिंह गुडा, सेदरिया सहित कई गांवों में दूरसंचार सेवा ठप होने से ग्रामीण परेान हैं।नेटवर्क नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में रोष
बूसी. कस्बे सहित आसपास के गांवों में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में सोमेसर रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीएसएनएल मोबाइल टावर की रेंज कम होने से सिग्नल वीक होना आम समस्या है, जिससे उपभोक्ताओं को मोबाइल पर बात करने के लिए छतों पर जाना पड़ता है। कई बार बातचीत के दौरान ही लाइन कट जाती है। ऐसे में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या से कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है।
साभार- दैनिक भास्कर