सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:32:51 
	
	
कंटालिया, स्थानीय नदीनाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को कंटालिया बांध के पानी को लेकर किसानों की बैठक आयोजित हुई। जिला परिषद सदस्य कूकाराम जाट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने मांग रखी कि पूर्व में एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को पुन: आयोजित करवाया जाए। इसके अलावा कंटालिया बांध से किसानों को सिंचाई के लिए तीन पाण की मांग भी रखी गई। इसको लेकर किसान 25 नवंबर को पाली जाकर कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपेंगे। इस दौरान जल वितरण समिति के सदस्य भीखसिंह, भाजपा इकाई अध्यक्ष देवाराम सीरवी सहित कई किसान उपस्थित थे। 
साभार- दैनिक भास्कर