सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:31:51 
	
	
देसूरी, विद्युतीकरण योजनांतर्गत मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में बीडीओ घीसाराम बामणिया ने एक विधवा को 7675 रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि. जयपुर द्वारा संचालित योजनांतर्गत नारलाई निवासी रति बाई पत्नी टीकमराम के नाम 7675 रुपए स्वीकृत हुए थे। इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मगनाराम चौधरी भी उपस्थित थे। 
साभार- दैनिक भास्कर