सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Nov 2010, 11:08:21

पाली,शहर समेत जिले भर में सोमवार को बेमौसम बरसे बदरा ने हर किसी की खुशियों पर तुषारापात सा कर दिया। आकाश से बरसी बारिश की बूंदों ने जहां किसानों के चेहरे की रौनक छिनी तो शादी समारोह के आयोजनों व तैयारियों में जुटे लोगों की खुशियों पर भी पानी फेर दिया।
मौसम में घुली ठंडक से लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडऩे के अंदेशा डॉक्टर जता रहे हैं। सोमवार को सुबह से ही आकाश में बादलों ने अपना डेरा जमा रखा था, दिन भर ठंडी हवा के साथ कभी तेज तो कभी हल्की बारिश से लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित हुई। बारिश से सबसे अधिक नुकसान हाल में रबी की फसल बोकर अच्छी पैदावार की आस करने वाले किसान वर्ग को हुआ। इस बारिश ने उनके खेतों को पानी से लबालब कर दिया है। शादी समारोह के आयोजनों व तैयारियों में भी खलल पड़ गया। बेमौसम हुई इस बारिश से उनकी व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं।
किसानों की आस पर पानी: इस बारिश ने सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। बारिश के पानी से लबालब खेत भर जाने से फसल अंकुरित होने से पहले ही नष्ट हो गई है। जो बच गई है उनमें रोग लगने की प्रबल संभावनाएं विशेषज्ञों द्वारा जताई जा रही हैं। विशेषज्ञ बारिश से सरसों की फसल में पदगलन रोग लगनेे का अंदेशा जता रहे हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बारिश से जीरे की बुवाई का रकबा घटेगा, जबकि तारामीरा और गेंहू की फसल की बुवाई का रकबा बढ़ेगा।
साभार- दैनिक भास्कर