सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 24 Nov 2010, 15:32:30

पाली,महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम में मजदूरों के भुगतान में अब लेटलतीफी की शिकायत नहीं रहेगी। राज्य सरकार ने निश्चित समायावधि में हर मजदूरी को चैक मिल जाए,इसके लिए चैन सिस्टम लागू किया है। भुगतान का प्रोसेस अब नरेगा में पखवाड़ा समाप्ति के साथ ही शुरू हो जाएगा,इसके साथ ही मस्ट्ररोल जारी करने से लेकर मजदूरों के हाथ में भुगतान का चैक पहुंचने का दिन निर्धारित कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य के लगभग सभी स्थानों पर महानरेगा के तहत कार्यरत मजदूरों को भुगतान में होने वाली देरी की शिकायते आम थी,नरेगा के कामकाज को पारदर्शी तथा सुव्यवस्थित करने के लिए सरकार ने अब चैन सिस्टम लागू किया है,जिसमें मेट से लेकर आला अफसर तक की भूमिका को तय किया गया है। हर पंचायत समिति में यह सिस्टम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। चैन सिस्टम लागू होने के बाद भी किसी भी स्थान पर भुगतान संबधी शिकायत आई तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। यह जरूर किया गया है कि ग्राम पंचातों के लिए अलग=अलग पखवाड़ा निर्धारित किए जाएंगे,ताकि काम की अधिकता नहीं हो। मेट के लिए भी ई=मस्ट्ररोल सिस्टम लागू किया है।
ऐसे चलेगा चेन सिस्टम
पखवाड़ा समाप्त होने के अगले दिन मेट/रोजगार सहायक कार्यकारी एजेंसी को मस्ट्ररोल देगा
पखवाड़ा समाप्ति के दो दिन में सचिव/रोजगार सहायक जेटीए को देगा मूल्याकंन रिपोर्ट
पांच दिन में जेटीए मूल्यांन रिपोर्ट मय मस्ट्ररोल पंचायत समिति को भेजेगा
छठें दिन पंचायत समिति से पंचायत को आर्डर पास करने के लिए सौपेगा
9वें दिन कार्यकारी संस्था आर्डर लगाकर एमआईएस से फीडिंग के साथ वेज लिस्ट सहित पंचायत समिति में भेजी जाएगी
11 दिन में पंचायत समिति बिल भुगतान के चैक तैयार कर 12 दिन भेजेगी
13वें दिन भुगतान संस्था द्वारा वेज लिस्ट के अनुसार श्रमिकों के खाते में होगी जमा
अब नरेगा में चैन सिस्टम से ही काम होगा। राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन बनाकर भेजी है। इसे लागू किया जा रहा है,जिससे श्रमिकों को समय पर भुगतान मिल जाएगाÓ
—नीरज कुमार पवन, कलेक्टर,पाली
साभार- दैनिक भास्कर