सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1726 - 1740 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:41:50
सुमेरपुर। जी हां! इन दिनों शहर में नशे की दुनिया में एक नया नाम तेजी से जुड़ रहा है, कहने को तो ये कफ सिरप है, मगर युवा वर्ग नशे के लिए इसे सबसे बेहतर मानता है क्योंकि इसका सेवन करने के बाद ना तो मुंह से बदबू आती है और ना ही किसी को कोई भनक लगती है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में यह दवाएं युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि शहर में युवाओं में बढ़ती जा रही नशे की प्रवृति पर आने वाले दिनों में अंकुश लगाना लगभग असंभव हो जाएगा, क्योंकि इन युवाओं ने पुलिस एवं घरवालों की नजरों से बचने के लिए नये तरीके इजात कर दिए हैं। बाजारों में दवाइयों की दुकानों पर चिकित्सकीय एडवाई..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:41:23
जोधपुर। ठण्ड बढ़ने के साथ रेल पटरियों में फे्रक्चर की घटनाएं भी होने लगी है। जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर खेडूली व रेण स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह रेल पटरी में दरार आ गई। इस ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक दल की सतर्कता से हादसा टल गया। चालक दल ने पटरी पर झटका महसूस होते ही रेलवे को सतर्क कर दिया। रेल अघिकारियों ने मौके पर पहुंच देखा कि पटरी पर करीब 15 इंच का फे्रक्चर था।
रेण व खेडूली स्टेशनों के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे सरपट दौड़ रही मालगाड़ी के चालक दल की सूचना स्टेशनों को दी तो एक की-मैन ने भी सतर्कता बरतते हुए रेल पटरी के दोनों ओर खतरा दर्शाने वाले लाल कपड़े के बैनर फ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:40:59
जोधपुर। नींद में खर्राटे लेना आम समस्या है, लेकिन इनकी वजह से ह्वदय और मस्तिष्क को लगातार कम ऑक्सीजन मिलते रहने से कई दफा रोगी की जान को भी खतरा पैदा हो सकता है। ऑब्सट्रेक्टिव स्लीप एपनिया (ओएसए) नामक यह बीमारी बदलती जीवन शैली से बढ़ते मोटापे की वजह से बढ़ रही है। अभी 3-4 फीसदी लोग नींद में खर्राटे लेते हैं। इसमें पुरूषों की संख्या अधिक है।
डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के तत्वावधान में चल रहे श्वास रोग विशेषज्ञों के पांच दिवसीय 12 वें राष्ट्रीय सम्मेलन 'नेप्कॉन-10' के दूसरे दिन शनिवार को नींद सम्बन्धी बीमारियों पर आयोजित कार्यशाला में यह बात साम..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:40:16
पाली। सर्दी बढ़ने के साथ फीणी की मांग बढ़ गई है। लोग सुबह के नाश्ते में दूध-फीणी और दूध-जलेबी का लुत्फ उठाने लगे हैं। शादी समारोह में भी बारातियों को नाश्ते में दूध-फीणी परोसी जाने लगी है। मारवाड़ की फीणी का लुत्फ शहरवासियों के साथ ही अन्य राज्यों के लोग भी उठाने लगे हैं। विक्रेताओं व निर्माताओं की मानें तो इस वक्त शादी का सीजन होने से बाहर से आने वाले बाराती लौटते समय फीणी जरूर साथ ले जा रहे हैं। कई लोग दक्षिण भारत में रहने वाले परिजनों व मित्रों को फीणी भेज रहे हैं।
कम चाहिए तापमान
फीणी मैदा, शक्कर व घी से तैयार की जाती है। इसके लिए घी जमा हुआ बेहतर होता है। निर्माता भं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:39:24
पाली । नया गांव में प्रस्तावित 'प्रदूषण मुक्त औद्योगिक क्षेत्र' के विकास के लिए राज्य सरकार ने करीब 40 करोड़ रूपए की विकास योजना स्वीकृत की है। इसके बाद अब शीघ्र ही औद्योगिक क्षेत्र के 448 भूखण्डों की नई दरें भी तय हो जाएंगी।
रीको की ओर से 675 बीघा जमीन पर नया गांव औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है। इसमें 448 भूखण्ड नियोजित किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए रीको ने गत 27 जून को एक प्रस्ताव रीको के जयपुर मुख्यालय भेजा था।
इसमें 33.71 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत आंकी गई। मुख्यालय की आपत्ति के बाद 37 करोड़ 30 लाख रूपए की संशोधित विकास योजना बनाकर 3 सितम्बर को भेजी गई। पिछल..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:38:50
सोजत रोड . डिस्कॉम की तरफ से कस्बे में अंतिम तिथि को बिजली के बिल वितरित किए गए। इससे उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बिल जमा करने की तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। उपभोक्ताओं का कहना था कि बिल पर अंतिम तिथि 27 व 28 नवंबर अंकित है। ऐसे में ऐन वक्त पर रुपयों का बंदोबस्त करने व बिल जमा कराने में परेशानी आ रही हैं, साथ ही एक मात्र ई मित्र काउंटर पर भी भारी भीड़ है। इससे अवगत कराने पर सहायक अभियंता पी.एस.राठौड़ ने बताया कि बिल देरी से ही मिले, जिससे उसके वितरण में देरी हुई। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को अंतिम तिथि में राहत देते हुए 30 नवंबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। इस बीच उनसे किसी प्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:38:17
सोजत. पिछले दिनों हुई बेमौसम की बारिश ने चारे की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। आगामी दिनों में पशुधन के लिए चारे की कमी को देखते हुए पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग के सुकड़ी नदी स्थित बेरा रनिया पर नुकसान का को लेकर मोहनलाल परिहार ने दर्द बयां किया कि नवंबर महिने में कभी बारिश की आशंका नहीं रहती। ज्यादातर किसानों के चारे की फसल काटकर खेत या अपने बाड़े में पुले बांधकर ढिगले में खुले आसमान में रख दिया जाता है। इस बेमौसम बारिश से उसका चालीस हजार कीमत का नौ ट्रोली चारा पानी में भीगकर पूरी तरह खराब हो गया। फसल की निराई- गुड़ाई से लेकर कटाई तक बीस हजार रुपए न..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:37:43
लांबिया . राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाकांस में शनिवार को समाजोपयोगी शिविर का समापन प्रधान मल्लाराम सीरवी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रधान सीरवी ने कहा कि जनसेवा के लिए स्वार्थ के भाव को त्यागना जरूरी है, निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व्यक्ति हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों की पहचान उसके कर्मों से होती है। इसी क्रम में जैताण उपप्रधान ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने कहा कि शिक्षा के साथ जनसेवा के प्रति जागरूकता लाना शिक्षकों का दायित्व है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हनुमानराम ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:37:11
पाली. हंस निर्वाण सरस्वती स्कूल में शनिवार को मातृ शक्ति सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोनिका पवन ने कहा कि माता ही बच्चे की प्रथम शिक्षिका होती है, घर ही उसका प्रथम विद्यालय होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नारी ही नारी की दुश्मन बन गई हैं, यही कारण है कि कन्या भू्रण हत्या हो रही है। उन्होंने उपस्थित माताओं से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों में बाल्यकाल से ही संस्कार के बीज बोएं। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के निदेशक अनिल जैन, विद्यालय के प्राचार्य विक्रम शर्मा व सरोज चौरडिया समेत कई महिलाएं व युवतियां उपस्थित थीं। कार्यक्रम से पूर्व विद्या..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:36:37
मारवाड़ जंक्शन,दो दिवसीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम को विधायक केसाराम चौधरी, समाजसेवी बाबूलाल मालवीय व प्राचार्य भैरू सिंह सादूं के सानिध्य में हुआ।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस एथलेटिक्स, कुश्ती एवं वॉलीबॉल तथा खो-खो के मैच हुए। शारीरिक शिक्षक नरेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान छात्र वर्ग में मारवाड़ ज.ने, द्वितीय स्थान बारसा, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान इमानुएल मिशन स्कूल मारवाड़ जं., द्वितीय स्थान गायत्री स्कूल मारवाड़ जं.,खो-खो छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान गोपावास, द्वितीय बारसा ने प्राप्त किया। रिले रेश सौ मीटर ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:29:46
जैतारण . क्षेत्र के चांवडिय़ा गांव के रामावि में कौमी एकता सप्ताह के तहत छात्रों को राष्ट्रीय एकता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी धर्मों के सदस्यों को आपस में भाईचारे से रहने की प्ररेणा दी गई। कौमी एकता सप्ताह प्रभारी शोभा कुमावत ने छात्रों को राष्ट्रीय अखंडता के बारे में शपथ दिलाई। संस्थाप्रधान शोभागचंद जोशी ने छात्रों को सद्भाव एवं एकता से रहने की सीख दी। कौमी एकता सप्ताह के तहत अखंडता रेली भी निकाली गई, पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर कैलाशचंद श्रीमाली, नरेंद्र गौड सहित अन्य स्टॉफकर्मी मौज..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:29:03
बिलाड़ा,मौसम में आए बदलाव से ठंड में बढ़ोतरी होने के साथ ही जायका भी बदल गया है। केसरयुक्त दूध-फीणी की मांग में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है।
महिलाओं ने ठंड में पौष्टिक माने जाने वाले गोंद गिरी के लड्डू सहित संधाणा बनाना शुरू कर दिया है। महिलाओं का मानना है कि सर्दी की खुराक बनाते समय इनके भावों की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है क्योंकि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लड्डू खाना जरूरी है। इन दिनों मिठाई की दुकानों पर भी मेवे के बने लड्डूओं की मांग दिनोंदिन बढऩे लगी है। शाम के वक्त शीतलहर के दौरान मुख्य चौराहों पर माहौल कुछ अलग ही रहता है।
सर्द हवा से ठिठुरते लोग शाम को केसरयुक्त ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:52:07
जयपुर.यूनीक आईडी नंबर देने का काम अब पूरे राजस्थान में एक साथ जनवरी में शुरू होने की संभावना है। राज्य में फिलहाल लोगों को यूनीक आईडी नंबर ही दिया जाएगा। बाद में जनगणना निदेशालय की ओर से कार्ड जारी किया जाएगा। इस नंबर का उपयोग सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली, नरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और बैंक अकाउंट्स में किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव सीके मैथ्यू की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक में यूनीक आईडी के महानिदेशक आर.एस. शर्मा, उप महानिदेशक नानावती, आईटी के प्रमुख सचिव श्रीमत पांडेय, आयोजना विभाग के प्रमुख सचिव डी.बी. गुप्ता, जनगणना निद..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:40:36
जोधपुर। उत्तर से आ रही बर्फानी हवाओं से लोगों के हाड़ कंपकंपाने लगे हैं। मौसम के बदले मिजाज से पूरे मारवाड़ में गुरुवार को भी बादल छाए रहे और कोहरे के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ। कड़ाके की ठंड पड़ने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि आज अधिकतम तापमान 23.3 एवं न्यूनतम 17.2 दर्ज किया गया। साथ ही हवा में आर्द्रता अधिकतम 94.0 तथा न्यूनतम 83 दर्ज की गई। इसके बावजूद पूरे दिन ठंड से लोग बेहाल दिखाई दिए।
मारवाड़ में पड़ रही बर्फानी सर्दी से दिन में गलन सी महसूस हो रही है। सर्दी और मावठ का असर रेल सेवा पर भी पड़ने लगा है। जयपुर से जोधपुर आने वाली कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Nov 2010, 10:40:15
जोधपुर। मारवाड़-जोधपुर के पूर्व महाराजा गजसिंह के पुत्र युवराज शिविराजसिंह के विवाह के उपलक्ष्य में मंदिर, मस्जिद, संत-महात्माओं, पूजनीक स्थलों, मठों समेत मारवाड़ के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भेंट दस्तूर भिजवाए गए। युवराज शिवराजसिंह का विवाह 18 नवम्बर को उत्तराखंड के अस्कोट राजघराने की राजकुमारी गायत्री के साथ जयपुर के रामबाग पैलेस में संपन्न हुआ था। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक (संस्कृति) डॉ.कुं.महेन्द्रसिंह नगर ने बताया कि मारवाड़ में परम्परा से राजपरिवार में आयोजित होने वाले शुभ अवसरों पर संत-महात्माओं, पूजनीक र्धम गुरूओं, मंदिर-मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलो..