सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:39:24

पाली । नया गांव में प्रस्तावित 'प्रदूषण मुक्त औद्योगिक क्षेत्र' के विकास के लिए राज्य सरकार ने करीब 40 करोड़ रूपए की विकास योजना स्वीकृत की है। इसके बाद अब शीघ्र ही औद्योगिक क्षेत्र के 448 भूखण्डों की नई दरें भी तय हो जाएंगी।
रीको की ओर से 675 बीघा जमीन पर नया गांव औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है। इसमें 448 भूखण्ड नियोजित किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए रीको ने गत 27 जून को एक प्रस्ताव रीको के जयपुर मुख्यालय भेजा था।
इसमें 33.71 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत आंकी गई। मुख्यालय की आपत्ति के बाद 37 करोड़ 30 लाख रूपए की संशोधित विकास योजना बनाकर 3 सितम्बर को भेजी गई। पिछले दिनों राज्य सरकार ने नया गांव औद्योगिक क्षेत्र के लिए 39.58 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।
औद्योगिक क्षेत्र की होगी चारदीवारी
रीको ने नया गांव औद्योगिक क्षेत्र की सीमांतरण की चारदीवारी निर्माण के लिए 57 लाख रूपए के कार्यादेश जारी कर दिए हैं। चारदीवारी के तहत पांच मीटर ऊंचे पिलर तथा 448 भूखण्डों के सीमांतरण के लिए भी पिलर लगाए जाएंगे। ताकि रीको जमीन पर अतिक्रमण न हो।
इन्होंने कहा
आपत्तियों का निराकरण करते हुए रीको के जयपुर मुख्यालय ने 23 नवम्बर को नया गांव औद्योगिक क्षेत्र के लिए 39 करोड़ 58 लाख रूपए की विकास योजना स्वीकृत की है। अब भूखण्डों की नई दरें भी तय हो जाएंगी। औद्योगिक क्षेत्र के सीमांतरण
की चारदीवारी के लिए कार्यादेश जारी कर दिए हैं।
डी.एस.राठौड़, क्षेत्रीय प्रबंधक, रीको, पाली
राजेश दीक्षित
साभार- राजस्थान पत्रिका