सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:41:23

जोधपुर। ठण्ड बढ़ने के साथ रेल पटरियों में फे्रक्चर की घटनाएं भी होने लगी है। जोधपुर-जयपुर रेल मार्ग पर खेडूली व रेण स्टेशनों के बीच शनिवार सुबह रेल पटरी में दरार आ गई। इस ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक दल की सतर्कता से हादसा टल गया। चालक दल ने पटरी पर झटका महसूस होते ही रेलवे को सतर्क कर दिया। रेल अघिकारियों ने मौके पर पहुंच देखा कि पटरी पर करीब 15 इंच का फे्रक्चर था।
रेण व खेडूली स्टेशनों के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे सरपट दौड़ रही मालगाड़ी के चालक दल की सूचना स्टेशनों को दी तो एक की-मैन ने भी सतर्कता बरतते हुए रेल पटरी के दोनों ओर खतरा दर्शाने वाले लाल कपड़े के बैनर फ्लेग लगा दिए। इस बीच, जोधपुर से चली रणथम्भौर एक्सप्रेस वहां पहुंच गई थी। खतरा देख चालक ने गाड़ी रोक दी। इसी टे्रन में मण्डल रेल प्रबंधक जीसी अग्रवाल भी सवार थे। वे मौके पर पहुंचे और पटरी दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। यह टे्रन करीब एक घंटे मौके पर खड़ी रही। इधर, बीकानेर इंटरसिटी 2467 को करीब 45 मिनट खेडूली स्टेशन और 15 मिनट मौके पर रोके रखा गया। बाद में इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने पटरी को दुरूस्त कर टे्रनों का संचालन शुरू किया।
बाड़मेर खण्ड में भी हुए फे्रक्चर
शनिवार अल सुबह बाड़मेर-जोधपुर रेलमार्ग पर भी बनिया सांडा धोरा, अजीत व पारलु स्टेशनों के बीच में भी तीन जगह रेल पटरी पर छोटे फे्रक्चर हो गए। इस खण्ड में चालकों को सतर्कता से गाड़ी चलाने के निर्देश दिए गए। मौके पर रेलकर्मी तैनात रहे और टे्रनें बहुत ही धीमी गति से चलाई गई।
पहले निकली थी तीन ट्रेनें
रेण व खेडूली स्टेशनों के बीच जिस जगह पटरी पर फे्रक्चर मिला, उसी जगह से कुछ घंटे पहले मण्डोर एक्सप्रेस, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस और राजस्थान सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस निकली थी। संभवत: इन टे्रनों के निकलने के बाद ही फे्रक्चर बड़ा हो गया था।
मिला सतर्कता को पुरस्कार
रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अघिकारी ललित बोहरा ने बताया कि इस फे्रक्चर को लेकर सतर्कता बरतने वाले मालगाड़ी के चालक व सह चालक को महाप्रबंधक की ओर से 3-3 हजार तथा की-मैन को एक हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया है।
साभार- दैनिक नवज्योति