सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:29:46
जैतारण . क्षेत्र के चांवडिय़ा गांव के रामावि में कौमी एकता सप्ताह के तहत छात्रों को राष्ट्रीय एकता के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी धर्मों के सदस्यों को आपस में भाईचारे से रहने की प्ररेणा दी गई। कौमी एकता सप्ताह प्रभारी शोभा कुमावत ने छात्रों को राष्ट्रीय अखंडता के बारे में शपथ दिलाई। संस्थाप्रधान शोभागचंद जोशी ने छात्रों को सद्भाव एवं एकता से रहने की सीख दी। कौमी एकता सप्ताह के तहत अखंडता रेली भी निकाली गई, पोस्टर प्रदर्शनी, भाषण प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर कैलाशचंद श्रीमाली, नरेंद्र गौड सहित अन्य स्टॉफकर्मी मौजूद थे।
साभार दैनिक भास्कर