सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:37:43 
	
	
लांबिया . राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बाकांस में शनिवार को समाजोपयोगी शिविर का समापन प्रधान मल्लाराम सीरवी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर प्रधान सीरवी ने कहा कि जनसेवा के लिए स्वार्थ के भाव को त्यागना जरूरी है, निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले व्यक्ति हर क्षेत्र में शीर्ष स्थान प्राप्त करते है। उन्होंने कहा कि मनुष्यों की पहचान उसके कर्मों से होती है। इसी क्रम में जैताण उपप्रधान ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने कहा कि शिक्षा के साथ जनसेवा के प्रति जागरूकता लाना शिक्षकों का दायित्व है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हनुमानराम ने बताया कि शिविर में विद्यार्थियों को मोमबत्ती, चॉक, पेपर मेंहदी, भाषण कौशल आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर मोहनलाल मेघवाल, प्रधानाध्यापक हनुमानराम, हुकमाराम जाट सहित विद्यार्थी उपस्थितर रहे।
साभार दैनिक भास्कर