सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:36:37

मारवाड़ जंक्शन,दो दिवसीय पायका खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार की शाम को विधायक केसाराम चौधरी, समाजसेवी बाबूलाल मालवीय व प्राचार्य भैरू सिंह सादूं के सानिध्य में हुआ।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस एथलेटिक्स, कुश्ती एवं वॉलीबॉल तथा खो-खो के मैच हुए। शारीरिक शिक्षक नरेश चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में कबड्डी में प्रथम स्थान छात्र वर्ग में मारवाड़ ज.ने, द्वितीय स्थान बारसा, छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान इमानुएल मिशन स्कूल मारवाड़ जं., द्वितीय स्थान गायत्री स्कूल मारवाड़ जं.,खो-खो छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान गोपावास, द्वितीय बारसा ने प्राप्त किया। रिले रेश सौ मीटर छात्र में प्रथम सिनला, छात्रा वर्ग में गोपावास, गोला फेंक छात्र वर्ग में प्रथम मारवाड़ जं., छात्रा वर्ग में गायत्री बाल निकेतन, वॉलीबॉल में प्रथम सिनला, द्वितीय मारवाड़ जं.,ने प्राप्त किया। कुश्ती में 42 किलो में प्रथम अभिषेक, 46 किलो में जितेंद्र, 50 किलो में प्रथम राबिद खां, 69किलो में हुकमनाथ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक छात्रा वर्ग में आयुषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभाएं सामने आती हैं। खेल मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक होते हैं। विधायक ने ध्वज अवतरण कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। विजेता खिलाडिय़ं
को पारितोषिक प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सोहन सिंह, निर्णायक सतेंद्र सिंह, गणपत लाल, भंवर गौरी, शेख हाजी, लक्ष्मण आशिया, कैलाश, गोपेश शर्मा, प्रताप राम, रमेश गुर्जर आदि उपस्थित थे। मंच संचालन धिसाराम चौधरी ने किया।
प्रतियोगिता में दो सौ खिलाड़ी हुए शामिल
देसूरी. स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पायका के तहत आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। इसमें ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों की 20 टीमों के दो सौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया। खेल प्रभारी बस्तीलाल भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती सहित अन्य खेलों में जबर्दस्त
मुकाबला देखने को मिला, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को दानदाता एवं पूर्व सरपंच नेनाराम चौधरी की ओर से पुरस्कार दिया गया। शनिवार को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि पर्वू सरपंच नेनाराम चौधरी रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य
बस्तीलाल भाटी ने की।
साभार दैनिक भास्कर