सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 28 Nov 2010, 10:38:50

सोजत रोड . डिस्कॉम की तरफ से कस्बे में अंतिम तिथि को बिजली के बिल वितरित किए गए। इससे उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए बिल जमा करने की तिथि बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी गई है। उपभोक्ताओं का कहना था कि बिल पर अंतिम तिथि 27 व 28 नवंबर अंकित है। ऐसे में ऐन वक्त पर रुपयों का बंदोबस्त करने व बिल जमा कराने में परेशानी आ रही हैं, साथ ही एक मात्र ई मित्र काउंटर पर भी भारी भीड़ है। इससे अवगत कराने पर सहायक अभियंता पी.एस.राठौड़ ने बताया कि बिल देरी से ही मिले, जिससे उसके वितरण में देरी हुई। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को अंतिम तिथि में राहत देते हुए 30 नवंबर तक तिथि बढ़ा दी गई है। इस बीच उनसे किसी प्रकार का विलंब शुल्क नहीं
साभार दैनिक भास्कर