सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 1636 - 1650 of 2175   Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 13:07:08
बेंगलोर, सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान परगना समिति रायपुर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 जनवरी 2011 को निम्बेड़ा कलां में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। श्री अशोकजी गहलोत ने बताया कि 8 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत 10 वीं बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक व 12 वीं बोर्ड में ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान के साथ आरएएस, आईएएस, बैंक आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिहंजी, राजस्थान मानव आयोग के अध्यक्ष श्री पुखराजजी सीरवी, श्री दुर्गाप्रसा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:06:29
रायपुर मारवाड़. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हनुमंत शक्ति जागरण समिति रायपुर की बैठक कुशालपुरा स्थित जैन दादाबाड़ी में आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों की उपस्थिति में 29 दिसंबर को कुशालपुरा में 51 कुंडीय यज्ञ करने का निर्णय लिया गया। यज्ञ हवन के सफल संचालन के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कुशालपुरा सरपंच सरदारमल पटेल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच नारायणलाल सीरवी एवं अमरनाथ उपाध्यक्ष, मदनलाल वैष्णव व कचरूमल छीपा कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच हीरालाल माली व राजकुमार सोनी संयोजक बनाए गए। यज्ञ में साधु संतों की उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग 400 गृहस्थ जोड़े हवन में आहुतिय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:06:11
बिलाड़ा, कस्बे की बाण गंगा गोशाला में आधा दर्जन समाजसेवियों ने मंगलवार को गायों को गुड़ खिलाया। सुजानसिंह चांदावत ने बताया कि सर्दी के मौसम में गुड़ का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए इन गायों को गुड़ खिलाया गया। चांदावत ने बताया कि गुड़ गायों को प्रदूषणयुक्त वातावरण में रहने तथा धूल कणों से बचाता है। मंगलवार को पूर्णिमा होने के कारण गोभक्तों की पूरे दिन भीड़ रही। कोई हरा चारा खिला रहा था तो कोई गुड़ खिला रहा था। इस अवसर पर पार्षद भंवरलाल राठौड़, डॉ. कमल किशोर मिश्रा, अमरसिंह हाड़ा अधिवक्ता त्रिलोक नैणीवाल सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
कुंड में लगाई डुबकी
पूनम ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:05:51
बिलाड़ा सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान परगना समिति बिलाड़ा की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सचिव रतनलाल पंवार ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक 10 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक व 12 वीं बोर्ड में ग्रामीण क्षेत्र में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान के साथ आरएएस, आईएएस, बैंक आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पी.सी. कोटवाल भोपाल मध्यप्रदेश, केसाराम चौधरी विधायक मारवाड..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:38:09

बेंगलोर। सीरवी समाज बेंगलोर पूर्व (मारतहल्ली) ने श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) निर्माण के लिए नया विशाल भूखण्ड खरीदा है। इस नए भूखण्ड पर रविवार दिनांक १२.१२.२०१० को पंडित रविप्रकाश त्रिवेदी एवं पंडित श्री सोमदत्त श्रीमाली द्वारा विधि-विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। समाज के अध्यक्ष श्री सुराराम राठौड़ एवं श्री तुलसाराम गहलोत ने श्री आईमाताजी की जयघोष के बीच भूमि पूजन किया। समाज के सहसचिव श्री नारायणलाल परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बडेर के निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। बडेर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:33:39
बेंगलोर। सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसिहजी दीवान साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री आईमाताजी सेवा मंडल, बेंगलोर द्वारा आगामी ६ जनवरी २०११ वार गुरुवार को सर्वसाधारण के लाभार्थ श्री सीरवी छात्रावास, फुलाद रोड, सोजत रोड के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
श्री आईमाताजी मंडल के अध्यक्ष श्री रूगाराम परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलोर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रोजेक्ट दृष्टिङ्क के चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा ‘कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणिङ्क सम्मान से सम्मानित मरुधर के लाड़ले नेत्र रोग विश..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:33:12
बेंगलोर। सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसहजी दीवान साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री आईमाताजी सेवा संघ, बेंगलोर की ओर से आगामी १ जनवरी २०११ वार शनिवार को सर्वसाधारण के लाभार्थ राणावास स्टेशन के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्री आईमाताजी संघ के अध्यक्ष श्री डूंगाराम परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलोर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रोजेक्ट दृष्टिङ्क के चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा ‘कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणिङ्क सम्मान से सम्मानित मरुधर के लाड़ले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी तथा प्रो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2010, 09:54:08
पाली। कृषि भूमि पर अकृषि कार्य के लिए काटी गई कॉलोनियों के खिलाफ रविवार को फिर कार्रवाई की गई। मंडिया रोड पर करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में लगाए गए पिलर व दीवारें तोड़ दी गई।
तहसीलदार जितेन्द्र पांडे के नेतृत्व में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मंडिया रोड पहुंचा यहां दस्ते के प्रभारी छगनलाल गहलोत ने कृषि भूमि पर नियम विरूद्ध काटी गई कॉलोनियों में कार्रवाई की। उन्होंने जेसीबी की सहायता से कॉलोनियों में लगे पिलर हटाए। अलग-अलग कॉलोनियों में 12 दीवारों को तोड़ दिया गया।
साभार - राजस्थान पत्रिका
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2010, 09:53:51
सोजत,समीपवर्ती मंडला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ सरपंच नारायणलाल सीरवी ने किया। शिविर सार्वजनिक स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया। शिविर संयोजक जहूर मोहम्मद ने कार्यक्रम की योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्राध्यापक वीरेंद्र लखावत एवं सुरेश ओझा ने छात्रों को राष्ट्र सेवा का महत्व समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह लखावत ने की। प्रारंभ में सरपंच सीरवी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपसरपं..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:14:45
देसूरी। नारलाई कस्बे में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और शिविर में लोगों के हाथों-हाथ रूके हुए कार्य हुए। जिस पर लोगों को राहत मिली। शिविर में नांमाकरण 39, नियमन एससी 1, अन्य 3, जाति प्रमाण पत्र 221, मूल निवास 369, राजस्व रेकर्ड दुरस्त 6, लोक अदालत के मामले 3, विधवा पालनहार 11, गाडोलिया लुहार पट्टा 1, अन्य पालहार 1, आयर्वेद विभाग के रोगियों की जांच 49, जन स्वास्थ्य शिकायते 3, सहकारी समिति नारलाई द्वारा कॉपरेटिव आवेदन पत्र 15, किसान क्रेडिट कार्ड 25, नये सदस्य बने 25, फसली ऋण 2.50 लाख, जोईट लेवल ग्रुप में 3 समूहों को 2.50 लाख ऋण, सुंधा माता किसान क्लब का गठन समेत कई कार्य ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:14:25
सोजत. नगर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के बस स्टैंड स्थित एटीएम खराब चलने से न केवल नोट निकालने में परेशानी हो रही है, बल्कि नोट के फ टने का भी खतरा भी पैदा हो गया है। नगरवासियों ने शाखा प्रबंधक से एटीएम को अविलंब सही कराने की मांग की है।
साभार - दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:14:05
सोजत. खेल व शिक्षा राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया के शुक्रवार को देर शाम सोजत पहुंचने पर स्थानीय सुकड़ी नदी के किनारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया गया। गरासिया समीपवर्ती पांचवा कला में आयोजित बरसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। स्वागत समिति के प्रमुख मदन पंवार के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, कांग्रेस नेता रतन पंवार, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, चुन्नीलाल चाड़वास, भगाराम बोराणा, भरतसिंह सरदारपुरा, गजेंद्र सोनी, हाजी लियाकत अली, वीर बहादुर सिघांडिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरासिया का साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
साभार - दैनिक भास्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:01:34
देसूरी,भारतीय किसान संघ की बैठक प्रदेश महामंत्री गणपतलाल एवं उपाध्यक्ष जब्बरसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। संघ की आयोजित इस बैठक में बाली, सुमेरपुर, देसूरी तहसील क्षेत्र के पदाधिकारियों व किसानों ने भाग लिया। इसमें प्रदेश से आए पदाधिकारी गणपतलाल,जब्बरसिंह, दलाराम, हीरालाल चौधरी ने संघ को मजबूत बनाने पर जोर दिया। किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान समय पर होने को लेकर बैठक में प्रस्ताव लिए गए। बैठक में तीन तहसील को मिलाकर बाली को संघ जिला बनाते हुए कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में रामप्रकाश बोहरा देसूरी अध्यक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:01:04
बिलाड़ा,आदर्श महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाड़ा में अभ्यास पाठ शिक्षण राउमाबावि, आरडीएसएस मावि, गुरुकुल मावि तथा आदर्श शिक्षण संस्थान (उमावि) बिलाड़ा में 1 दिसंबर से शुरू हुए जो 23 दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान राउमाबावि में आयोज्य समालोचना पाठों का निरीक्षण प्राचार्य पारसमल चौहान, प्रबंधक वृक्षबंधु गोविंदराम सीरवी, उपाचार्य श्यामसुंदर झाला एवं व्याख्याता राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया।
प्रार्थना स्थल पर उद्बोधन में प्राचार्य ने दृढ़ निश्चय एवं परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बताया। प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने पर्यावरण एवं आज के युग में प्रतिस्पर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:00:30
लांबिया,जैतारण ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामरतन चौधरी ने पंचायत समिति प्रधान व ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना अपनी मनमर्जी से शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां कर दी। इससे खफा जैतारण प्रधान मल्लाराम सीरवी, उप प्रधान व ब्लाक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां को मंगलवार को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौधरी ने अपनी मनमर्जी एवं बिना स्वीकृति के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी। जबकि 9 नवंबर को जैतारण पंचायत समिति में ..