सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:06:11
बिलाड़ा, कस्बे की बाण गंगा गोशाला में आधा दर्जन समाजसेवियों ने मंगलवार को गायों को गुड़ खिलाया। सुजानसिंह चांदावत ने बताया कि सर्दी के मौसम में गुड़ का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए इन गायों को गुड़ खिलाया गया। चांदावत ने बताया कि गुड़ गायों को प्रदूषणयुक्त वातावरण में रहने तथा धूल कणों से बचाता है। मंगलवार को पूर्णिमा होने के कारण गोभक्तों की पूरे दिन भीड़ रही। कोई हरा चारा खिला रहा था तो कोई गुड़ खिला रहा था। इस अवसर पर पार्षद भंवरलाल राठौड़, डॉ. कमल किशोर मिश्रा, अमरसिंह हाड़ा अधिवक्ता त्रिलोक नैणीवाल सहित कई महिला-पुरुष मौजूद थे।
कुंड में लगाई डुबकी
पूनम दो होने के कारण कई लोगों ने सोमवार को पूनम रखी तो कइयों ने मंगलवार को। मंगलवार को बाण गंगा कुंड पर भी महिलाओं की भीड़ नजर आई कई ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने मंगलवार को बाणगंगा कुंड पर आकर डुबकी लगाई। बुजुर्गों का कहना है कि बाण गंगा कुंड में डुबकी लगाने से पाप धुलते हैं।
साभार - दैनिक भास्कर