सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:00:30

लांबिया,जैतारण ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामरतन चौधरी ने पंचायत समिति प्रधान व ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष को जानकारी दिए बिना अपनी मनमर्जी से शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां कर दी। इससे खफा जैतारण प्रधान मल्लाराम सीरवी, उप प्रधान व ब्लाक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने जिला प्रभारी मंत्री अमीन खां को मंगलवार को ज्ञापन भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। ब्लॉक शिक्षा समिति अध्यक्ष नगराज राव ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चौधरी ने अपनी मनमर्जी एवं बिना स्वीकृति के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी। जबकि 9 नवंबर को जैतारण पंचायत समिति में स्थापना समिति तथा शिक्षा शाखा की बैठक रखकर यह प्रस्ताव लिया गया कि प्राथमिक शिक्षा के अध्यापकों की प्रतिनियुक्ति स्थापना समिति तथा शिक्षा समिति की अनुमति के बिना नहीं की जाएगी। राव ने बताया कि 10—15 शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां बीईईओ द्वारा कर दी गई।
राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना
राज्य सरकार ने पंचायतराज विभाग को अन्य पांच विभाग सौंपे थे। उसमें शिक्षा (प्राथमिक) के सभी अधिकार ब्लाक स्तर पर प्रधान व ब्लाक शिक्षा समिति को सुपुर्द किए गए थे। उसके उपरांत जैतारण बीईईओ चौधरी ने राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना कर अपनी मनमर्जी से शिक्षकों के स्थानांतरण व प्रतिनियुक्तियां कर दी।
नहीं दी सूचना
पंचायत समिति को पता ही नहीं कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी क्या कार्यवाही कर रहे हैं। मुझे इस बारे में बीईईओ द्वारा कोई सूचना नहीं दी गई। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं।
—मल्लाराम सीरवी, प्रधान, जैतारण
जैतारण ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने अपनी मनमर्जी व मनमाने ढंग से शिक्षकों का स्थानांतरण किया है। इस बारे में जिला प्रभारी मंत्री को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
—नगराज राव, उप प्रधान व ब्लाक शिक्षा समिति अध्यक्ष, जैतारण
मैंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां की हैं।
— रामरतन चौधरी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जैतारण