सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 13:07:08
बेंगलोर, सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान परगना समिति रायपुर की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 जनवरी 2011 को निम्बेड़ा कलां में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। श्री अशोकजी गहलोत ने बताया कि 8 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत 10 वीं बोर्ड में 60 प्रतिशत से अधिक व 12 वीं बोर्ड में ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान के साथ आरएएस, आईएएस, बैंक आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिहंजी, राजस्थान मानव आयोग के अध्यक्ष श्री पुखराजजी सीरवी, श्री दुर्गाप्रसादजी परिहार (BSNL, BANGALORE) आदि उपस्थित रहेंगे।
अधिक जानकारी के लिए श्री इन्द्रलालजी सोलंकी, बेंगलोर +91 9448638371, श्री अशोकजी गहलोत, बेंगलोर +91 9448505468, श्री जगदीशजी, पिपलिया कलां +91 9414525394 सम्पर्क करे ।