सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:38:09
बेंगलोर। सीरवी समाज बेंगलोर पूर्व (मारतहल्ली) ने श्री आईमाताजी मंदिर (बडेर) निर्माण के लिए नया विशाल भूखण्ड खरीदा है। इस नए भूखण्ड पर रविवार दिनांक १२.१२.२०१० को पंडित रविप्रकाश त्रिवेदी एवं पंडित श्री सोमदत्त श्रीमाली द्वारा विधि-विधानपूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया। समाज के अध्यक्ष श्री सुराराम राठौड़ एवं श्री तुलसाराम गहलोत ने श्री आईमाताजी की जयघोष के बीच भूमि पूजन किया। समाज के सहसचिव श्री नारायणलाल परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बडेर के निर्माण का कार्य शीघ्र ही शुरू किया जायेगा। बडेर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कर धर्मगुरु दीवान साहब श्री माधवसिहजी के कर-कमलों से श्री आईमाताजी की तस्वीर स्थापना कराई जाएगी।
भूमि पूजन के अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री भोमाराम परिहारिया, सहसचिव श्री नारायणलाल परिहार, श्री कालुराम भायल, श्री केसाराम सोलंकी, प्रचारमंत्री श्री भेराराम बर्फा, श्री कालुराम (चिक तिरुपति), श्री मांगीलालजी (व्हाईटफील्ड), श्री ओम प्रकाशजी (हुन्डी), श्री रूपारामजी (मारतहल्ली), समस्त कार्यकारिणी समिति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। .....
V.P.Pandey
Mob.: 9886153126