सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2010, 09:54:08
पाली। कृषि भूमि पर अकृषि कार्य के लिए काटी गई कॉलोनियों के खिलाफ रविवार को फिर कार्रवाई की गई। मंडिया रोड पर करीब आधा दर्जन कॉलोनियों में लगाए गए पिलर व दीवारें तोड़ दी गई।
तहसीलदार जितेन्द्र पांडे के नेतृत्व में नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ दस्ता मंडिया रोड पहुंचा यहां दस्ते के प्रभारी छगनलाल गहलोत ने कृषि भूमि पर नियम विरूद्ध काटी गई कॉलोनियों में कार्रवाई की। उन्होंने जेसीबी की सहायता से कॉलोनियों में लगे पिलर हटाए। अलग-अलग कॉलोनियों में 12 दीवारों को तोड़ दिया गया।
साभार - राजस्थान पत्रिका