सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Dec 2010, 09:53:51

सोजत,समीपवर्ती मंडला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ सरपंच नारायणलाल सीरवी ने किया। शिविर सार्वजनिक स्वच्छता के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया। शिविर संयोजक जहूर मोहम्मद ने कार्यक्रम की योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्राध्यापक वीरेंद्र लखावत एवं सुरेश ओझा ने छात्रों को राष्ट्र सेवा का महत्व समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह लखावत ने की। प्रारंभ में सरपंच सीरवी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपसरपंच गोविंदसिंह, पूर्व सरंपच नत्थुपुरी, हजारीराम आदि ग्रामीण उपस्थित थे। संचालन बगतसिंह राजपुरोहित ने किया।
साभार - दैनिक भास्कर