सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:14:05
सोजत. खेल व शिक्षा राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया के शुक्रवार को देर शाम सोजत पहुंचने पर स्थानीय सुकड़ी नदी के किनारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया गया। गरासिया समीपवर्ती पांचवा कला में आयोजित बरसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। स्वागत समिति के प्रमुख मदन पंवार के अनुसार नगरपालिका अध्यक्ष मोहनलाल टांक, कांग्रेस नेता रतन पंवार, उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी, चुन्नीलाल चाड़वास, भगाराम बोराणा, भरतसिंह सरदारपुरा, गजेंद्र सोनी, हाजी लियाकत अली, वीर बहादुर सिघांडिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गरासिया का साफा व माल्यापर्ण कर स्वागत किया।
साभार - दैनिक भास्कर