सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:05:51
बिलाड़ा सीरवी नवयुवक मंडल राजस्थान परगना समिति बिलाड़ा की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को श्री आईजी विद्या मंदिर बिलाड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सचिव रतनलाल पंवार ने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक 10 वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से अधिक व 12 वीं बोर्ड में ग्रामीण क्षेत्र में 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान के साथ आरएएस, आईएएस, बैंक आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. पी.सी. कोटवाल भोपाल मध्यप्रदेश, केसाराम चौधरी विधायक मारवाड़ जंक्शन, चैनाराम हाम्बड़, ऐलन कोटा, इंदुबाला सीरवी अध्यक्ष नगर पालिका बाली, राजेंद्र आदि उपस्थित रहेंगे।
साभार - दैनिक भास्कर