सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Dec 2010, 11:06:29
रायपुर मारवाड़. विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हनुमंत शक्ति जागरण समिति रायपुर की बैठक कुशालपुरा स्थित जैन दादाबाड़ी में आयोजित की गई। इसमें ग्रामीणों की उपस्थिति में 29 दिसंबर को कुशालपुरा में 51 कुंडीय यज्ञ करने का निर्णय लिया गया। यज्ञ हवन के सफल संचालन के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें कुशालपुरा सरपंच सरदारमल पटेल अध्यक्ष, पूर्व सरपंच नारायणलाल सीरवी एवं अमरनाथ उपाध्यक्ष, मदनलाल वैष्णव व कचरूमल छीपा कोषाध्यक्ष, पूर्व सरपंच हीरालाल माली व राजकुमार सोनी संयोजक बनाए गए। यज्ञ में साधु संतों की उपस्थिति में क्षेत्र के लगभग 400 गृहस्थ जोड़े हवन में आहुतियां देंगे।
साभार - दैनिक भास्कर