सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:14:25

सोजत. नगर में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के बस स्टैंड स्थित एटीएम खराब चलने से न केवल नोट निकालने में परेशानी हो रही है, बल्कि नोट के फ टने का भी खतरा भी पैदा हो गया है। नगरवासियों ने शाखा प्रबंधक से एटीएम को अविलंब सही कराने की मांग की है।
साभार - दैनिक भास्कर