सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Dec 2010, 11:01:04
बिलाड़ा,आदर्श महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बिलाड़ा में अभ्यास पाठ शिक्षण राउमाबावि, आरडीएसएस मावि, गुरुकुल मावि तथा आदर्श शिक्षण संस्थान (उमावि) बिलाड़ा में 1 दिसंबर से शुरू हुए जो 23 दिसंबर तक चलेंगे। इस दौरान राउमाबावि में आयोज्य समालोचना पाठों का निरीक्षण प्राचार्य पारसमल चौहान, प्रबंधक वृक्षबंधु गोविंदराम सीरवी, उपाचार्य श्यामसुंदर झाला एवं व्याख्याता राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया।
प्रार्थना स्थल पर उद्बोधन में प्राचार्य ने दृढ़ निश्चय एवं परिश्रम से लक्ष्य प्राप्ति को सुगम बताया। प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने पर्यावरण एवं आज के युग में प्रतिस्पर्धा व शिक्षा के महत्व को बताया तथा पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक बालिका विद्यालय प्रांगण में एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण रूपी हवन में आहूति देनी चाहिए।