सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:33:12

बेंगलोर। सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसहजी दीवान साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री आईमाताजी सेवा संघ, बेंगलोर की ओर से आगामी १ जनवरी २०११ वार शनिवार को सर्वसाधारण के लाभार्थ राणावास स्टेशन के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्री आईमाताजी संघ के अध्यक्ष श्री डूंगाराम परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलोर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रोजेक्ट दृष्टिङ्क के चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा ‘कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणिङ्क सम्मान से सम्मानित मरुधर के लाड़ले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी तथा प्रोजेक्ट दृष्टि के अनुभवी चिकित्सकों की टीम तथा पाली जिला अंधत्व निवारण समिति के मुख्य चिकित्साधिकारी के कुशल नेतृत्व में यह एक दिवसीय शिविर सम्पन्न होगा। इस शिविर में आने वाले सभी रोगियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जायेगा तथा परीक्षण के दौरान शल्य चिकित्सा के लिए चयनित नेत्र रोगियों की नेत्र शल्य चिकित्सा आधुनिक तकनीक से ‘टांका रहितङ्क होगी और समुचित लैंस लगाये जायेंगे। शल्य चिकित्सा के लिए चुने गये मरीज तथा उसके साथ एक सहयोगी के लिए भोजन एवं ठहरने आदि की नि:शुल्क व्यवस्था श्री अष्टापद जैन तीर्थ सुशील विहार, रानी स्टेशन में की जाएगी। मरीज के सहायक को अपने ओढ़ने के बिस्तर तथा भोजन के बर्तन साथ में लेकर आना है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयाँ भी मुफ्त दी जायेगी। शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण शनिवार १ जनवरी २०११ को प्रात: ९ बजे से २ बजे तक श्री आईमाता सीरवी छात्रावास, राणावास स्टेशन में किया जायेगा। इसी दिन सायंकाल राजकीय हिंग‹ड चिकित्सालय, रानी स्टेशन में शल्य चिकित्सा के लिए चयनित नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा होगी।
इस नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता तथा शिविर का उद्घाटन श्री दिलीप चौधरी (संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार) करेंगे। पाली के सांसद श्री बद्रीराम जाखड़ तथा मारवाड़ जंक्शन के विधायक श्री केसाराम सीरवी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा श्री मुन्नाराम चौधरी (युवक कांग्रेस अध्यक्ष, लोकसभा क्षेत्र पाली), श्री ओखाराम सीरवी (विशेष कार्यकारी अधिकारी, महाराष्ट्र सरकार) तथा श्री पूनाराम भायल (युवा नेता भाजपा) समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
शिविर के आयोजक : श्रीमान रत्तारामजी (गुड़ा रामसिंहजी), श्री भंवरलाल हाम्बड़ (मलसाबाव‹डी), श्री दल्लाराम देवड़ा (राणावास), श्री थानाराम गेहलोत (मलसाबाव‹डी), श्री जीताराम हाम्बड़ (मलसाबावड़ी), श्री भंवरलाल सौयल (सीचाणा), श्री कानाराम देवड़ा (सींचाणा), श्री केराराम, नवीन हाम्बड़ (राणावास), श्री डूंगाराम परिहार (राणावास), श्री कालुराम पंवार (गादाणा), श्री नारायणलाल परिहार (ठाकुरवास), श्री खंगारराम देवड़ा (सींचाणा), श्री मेघाराम मुलेवा (राणावास), श्री भुण्डाराम गेहलोत (फूलिया), श्री देवाराम गेहलोत (ठाकुरवास), श्री केसाराम हाम्ब‹ड (राणावास), श्री गेनाराम राठौड़ (राजौला खुर्द), श्री डगराराम सोलंकी (मुसालिया), श्री लच्छाराम मुलेवा (राणावास), श्री भुण्डाराम काग (हरीयामाली) एवं श्री तिलोकराम पंवार। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए श्री नारायणलाल परिहार से ०९४४८६८५८४५ या ९००१९६६६३१ पर संपर्क किया जा सकता है।
..........
प्रस्तुति-नारायणलाल परिहार, सचिव-श्री आईमाताजी सेवा संघ,बेंगलोर