सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Dec 2010, 12:33:39
बेंगलोर। सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसिहजी दीवान साहब की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से श्री आईमाताजी सेवा मंडल, बेंगलोर द्वारा आगामी ६ जनवरी २०११ वार गुरुवार को सर्वसाधारण के लाभार्थ श्री सीरवी छात्रावास, फुलाद रोड, सोजत रोड के प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
श्री आईमाताजी मंडल के अध्यक्ष श्री रूगाराम परिहार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेंगलोर की प्रतिष्ठित संस्था ‘प्रोजेक्ट दृष्टिङ्क के चेयरमैन एवं कर्नाटक सरकार द्वारा ‘कर्नाटक नेत्र ज्योति सेवा शिरोमणिङ्क सम्मान से सम्मानित मरुधर के लाड़ले नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नरपत सोलंकी तथा प्रोजेक्ट दृष्टि के अनुभवी चिकित्सकों की टीम तथा पाली जिला अंधत्व निवारण समिति के मुख्य चिकित्साधिकारी के कुशल नेतृत्व में यह एक दिवसीय शिविर सम्पन्न होगा। इस शिविर में आने वाले सभी रोगियों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जायेगा तथा परीक्षण के दौरान शल्य चिकित्सा के लिए चयनित नेत्र रोगियों की नेत्र शल्य चिकित्सा आधुनिक तकनीक से ‘टांका रहितङ्क होगी और समुचित लैंस लगाये जायेंगे। शल्य चिकित्सा के लिए चुने गये मरीज तथा उसके साथ एक सहयोगी के लिए भोजन एवं ठहरने आदि की नि:शुल्क व्यवस्था श्री अष्टापद जैन तीर्थ सुशील विहार, रानी स्टेशन में की जाएगी। मरीज के सहायक को अपने ओढ़ने व बिछाने केलिए बिस्तर तथा भोजन के बर्तन साथ में लेकर आना है। इसके साथ ही जरूरतमंदों को चश्मे व दवाइयाँ भी मुफ्त दी जायेगी। शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण गुरुवार ६ जनवरी २०११ को प्रात: ९ बजे से २ बजे तक श्री सीरवी छात्रावास, फुलाद रोड, सोजत रोड में किया जायेगा। इसी दिन सायंकाल राजकीय हिंग‹ड चिकित्सालय, रानी स्टेशन में शल्य चिकित्सा के लिए चयनित नेत्र रोगियों की शल्य चिकित्सा होगी।
इस नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर का उद्घाटन तथा समारोह की अध्यक्षता सीरवी समाज के धर्मगुरु श्री माधोसिहजी दीवान साहब करेंगे। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष श्रीमान पुखराज सीरवी मुख्य अतिथि तथा पाली के जिलाधीश श्रीमान नीरज के.पवन विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
शिविर के आयोजक: श्री रूगाराम परिहार (पीपलाद), श्री पोकरराम राठौड़ (राजोला खुर्द), श्री रतनलाल फौजी (उप सरपंच, पीपलाद), श्री ओगड़राम सोलंकी (बगड़ी नगर), श्री मांगीलाल काग (सबराड), श्री वेनाराम राठौड़ (पीपलाद), श्री नारायणलाल परिहार (ठाकुरवास), श्री नारायणलाल भायल (धीनावास) एवं श्री नेमाराम, मांगीलाल परिहार (धीनावास)। शिविर के बारे में अधिक जानकारी के लिए श्री रतनलाल फौजी (उप सरपंच) से मो.-०९८२९७ ९३९३१, श्री नारायणलाल परिहार (भवानी मेडिकल, अन्नसंद्रापाल्या,बेंगलोर) से मो. ०९४४८६८५८४५ या ९००१९६६६३१ अथवा श्री रूगाराम परिहार से मो. ०९८४५८ ७०२५१पर संपर्क किया जा सकता है।
.....V.P.Pandey Mob.: 9886153126