सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1516 - 1530 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Feb 2010, 23:20:36
जैतारण,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान की प्रतिपक्ष नेता मनोनीत करने पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की। पूर्व मंत्री सुरेंद्र गोयल के आवास पर पंचायत समिति प्रधान मल्लाराम सीरवी एवं भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री संतोष कुमार वैष्णव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व आतिशबाजी की।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Feb 2010, 23:20:14
देसूरी,प्रकृति ने कई जगहों पर अपना भरपूर सौंदर्य लुटाया है, जहां जाकर न सिर्फ मन को सुकून मिलता है, बल्कि उसकी महानता का भी अहसास होता है। कुंभलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के केलवाड़ा रेंज में स्थित सूरज कुंड में कुछ ऐसा ही कुदरत ने अपना खजाना खोलकर रख दिया है। अकाल एवं सूखे से जूझने वाले गोडवाड़ में यह ऐसी जगह है, जहां हर समय पानी छलकता रहा है। सूखने की बात तो दूर रही, इसकी गहराई का थाह भी अभी तक कोई नहीं लगा पाया है। प्रकृति प्रेमियों की इस अनमोल नियामत को देखना अपने आप में खास है।
श्रद्धालुओं का लगा रहता है आना-जाना : प्राकृतिक नजारों से लबरेज सूरजकुंड पहुंचने के लिए देसूरी कस्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Feb 2010, 13:47:51
पाली,शहरी सीमा में कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनियां बनाकर भूखंड बेचने वाले कॉलोनाइजर के खिलाफ जिला प्रशासन के तेवर तीखे हो गए हैं। शनिवार को कलेक्टर नीरज के पवन के आदेश पर तहसीलदार की अगुवाई में पहुंचे अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पांच कॉलोनियों में बनाई गई चारदीवारी व पिल्लर पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर में हड़कंप का माहौल रहा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
कृषि भूमि में बिना भू प्रयोजन कराए आवासीय कॉलोनियां बनाकर प्लॉट बेचने वाले कॉलोनाइजर को अपनी जमीन का भू परिवर्तन कराने के लिए कलेक्टर ने एक माह पूर्व ही निर्देश दिए थे। इसके बावजूद वे भू रूपांत..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 27 Feb 2010, 08:30:35
छलक उठा उत्साह
कलशयात्रा में डीजे की धुन पर खूब नाचे युवा ङ"ख३३ऋ
कुक्षी/बड़दा। ग्राम बड़दा में श्री आई माताजी मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलशयात्रा के साथ शनिवार को हुआ। बैंडबाजे, ढोल ताशे व डीजे पर भजनों की धुन पर युवा नृत्य कर रहे थे वहीं युवतियाँ गरबा करते हुए चल रही थीं। एक आकर्षक रथ पर आई माताजी की नवीन मूर्ति को विराजितकर गाँव में भ्रमण करवाया गया। आईजी माता के जयकारे से नगर में धर्ममय वातावरण बन गया। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
कलशयात्रा में एक अन्य रथ पर बाबा सीतारामदासजी महाराज, बद्रीदासजी महाराज एवं यज्ञाचार्य ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2010, 17:56:05
योगमाया मंदिर में आई माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा
टांडा। धर्म करना जितना जरूरी है उतना ही कर्म करना भी। धरती पर चमत्कार कोई है तो वह अपना कर्म ही है। समाज में परिवर्तन तो आ रहा पर लेकिन समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन की आवश्यकता है। सिर्वी समाज की ताकत ही संगठन है। आई माता के ११ सूत्रों का पालन करने से घर परिवार व समाज में सुख-समृद्घि में वृद्घि होगी।
उक्त विचार धर्मगुरु दीवान माधोसिंहजी राठौर बिलाडा ने शुक्रवार को यहाँ नवनिर्मित योगमाया मंदिर में आई माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मसभा में व्यक्त किए। कार्यक्रम में जती भगा बाबाजी भी उपस्थित थ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2010, 17:46:31
पाली,इस बार भी रेलमंत्री ममता बनर्जी का पिटारा जब खुला तो उसमें से ऐसी कोई घोषणा नहीं निकली जो पालीवासियों को खुश कर सके। ना तो ट्रेनों के फेरे बढ़ा गए और ना ही किसी प्रकार की कोई नई ट्रेन प्रारंभ की गई। औद्योगिक नगरी के रूप में देश भर में हब बने पाली को इस बार भी केन्द्रीय रेल बजट में उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है।
सांसद ने जताया विरोध, कहां आंदोलन करेंगे
रेल मंत्री ममता बनर्जी द्वारा अपने बजट में पाली को उचित स्थान नहीं देने के कारण इस बार पाली से सत्तासीन पार्टी कांग्रेस के सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भी विरोध जताया है। भास्कर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ज..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2010, 17:45:32
'पग घुंघरु बांध मीरा नाची रे, मैं तो मेरे
नारायण की आपहि हो गई दासी रे,
लोग कहे मीरा भई बावरी, न्यात कहे कुलनासी रे,
विष का प्याला राणाजी भेज्या, पीवत मीरा हांसी रे,
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर, सहज मिले अविनासी रेÓ
भक्तिमती मीरा बाई रचित यह छंद सुनते ही उनका जीवन वृतांत हमारे सामने आता है, तो पूरा पाली खुद को गौरवान्वित महसूस करने लगता है। करे भी क्यों नहीं, कृष्ण भक्ति में समर्पित इस महान कवयित्री ने 1504 ईस्वी में पाली जिले के जैतारण तहसील के अंतर्गत कुड़की गांव में रत्नसिंह के घर जन्म लिया था। इस बात में कोई अतिश्योक्ति नहीं कि मीरा बाई की जन्म स्थली का गौरव पा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2010, 17:44:58
बिलाड़ा कस्बे में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर चिंतित पुलिस विभाग ने अपने सहयोगी दल की बैठक पुलिस थाना बिलाड़ा में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता थाना अधिकारी भंवरलाल सीरवी ने की। बैठक में कस्बे मे हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने, स्मैकियों के बढ़े आतंक को रोकने, महिला कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं को छेडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, टैक्सियों में अभद्र गानों के शोर-शराबे को रोकने, रात्रि में बस स्टैंड व क्षेत्र के आसपास गश्त बढ़ाने, होली त्योहार को लेकर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था करने सहित अनेक शांति भंग करने वाले विचारणीय बिंदुओं पर सीएलजी सदस्यो..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2010, 17:43:33
टांडा। यहाँ सिर्वी समाज द्वारा नवनिर्मित योगमाया मंदिर में आई माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा, पाट व अखंड ज्योत स्थापना महोत्सव के तहत गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकली। इसमें मालवा, निमाड़ व अन्य प्रांतों सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग शामिल हुए। आधा किमी से अधिक लंबी शोभायात्रा ने नगर के इतिहास में एक नया पन्नाा जोड़ दिया।
धर्मगुरु माधवसिंह राठौर, जति भगा बाबाजी व धर्म रथ बैल का गुरुवार को नगर प्रवेश हुआ। शांतिलाल चोयल के निवास पर अगवानी समाज प्रमुख गोमाजी चौधरी, लक्ष्मण जमादारी, बद्रीलाल कोटवाल, हीरालाल मुकाती, मोहनलाल पटेल, मोतीजी अगलचा, महोत्सव समिति के अध..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2010, 17:35:45
सोच बदलें समाजजन
राजगढ़ में जोरदार स्वागत
राजगढ़। ईमानदारी, मेहनत एवं सहनशीलता से कार्य करोगे तो इस लोक के साथ परलोक भी सुधर जाएगा। आईजी विद्यापीठ ने अल्प समय में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। समाजजन सोच में बदलाव कर अपना आर्थिक विकास करें। प्रदेश के सिर्वी समाज ने जाति स्वभाव को नहीं पहचाना इसलिए वे अपेक्षित तरक्की नहीं कर सके।
उक्त प्रेरक उद्बोधन गुरुवार को आईजी विद्यापीठ पर आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह राठौर ने दिया। इसके पूर्व उनका प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर व आरती उतारकर भव्य अगवानी हुई। बंदूक से हवाई फायर कर उन्हें सलामी दी गई। यहाँ दीवान ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2010, 17:34:54
सोजत, युवक कांग्रेस की बैठक मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में हुई। इसमें संगठन की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श कर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी मनोनीत किए गए। युवक कांग्रेस के सोजत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ऊंकारदान लखावत ने बताया कि संगठन के लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के मुख्य आतिथ्य व उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी निर्वाचित सदस्यों को पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई। इसके तहत उपाध्यक्ष विकास नायक को कुशालपुरा, रायपुर व हाजीवास, महासचिव गीता चौधरी को शिवपुरा, धाकड़ी, रूपावास, चौपड़ा, महासचिव मदन पंवार क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 18:23:22
पाली, पाली जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पाली से दिल्ली तक ट्रेन चलवाने की मांग की है। सचिव प्रेम कुमार सैनी, महासचिव विनोद छाजेड़ व सह सचिव दुर्गालाल माथुर की ओर से भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि यहां से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण व्यापारियों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि यदि अजमेर, जयपुर होते हुए दिल्ली तक ट्रेन चलाई जाए तो सोजत के मेहंदी व्यापारियों को भी फायदा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से ट्रेन के लिए रेल मंत्री से बात कर ट्रेन शुरू करवाने की मांग की है।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 18:23:06
बिलाड़ा, बिलाड़ा किसान दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के संचालक मंडल की बैठक रविवार को आयोजित हुई, इसमें प्रति फेट 15 पैसा बढ़ाने का निर्णय लिया गया। मुख्य व्यवस्थापक ने बताया कि शाम की पारी में 3 से 4.5 फेट तक 4 रुपए तथा 4.6 से 10 फेट तक 3.80 पैसा प्रति फेट बढ़ाया गया है। इससे दुग्ध उत्पादकों को औसत 1 रुपए प्रति किलो लीटर दुग्ध पर ज्यादा दाम मिलेंगे।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 18:22:29
बिलाड़ा,ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं चूल्हे-चोके के ठपे से बाहर निकलकर व्यवसाय में भी भाग्य आजमा रही है। बिलाड़ा व आसपास के कई गांवों में महिलाओं ने दुग्ध उत्पादन व्यवसाय में पुरुषों का वर्चस्व तोड़ा है। क्षेत्र में जोधपुर डेयरी से जुड़ी १५ दुग्ध उत्पादक समितियों में से चार समितियों की अध्यक्ष पद पर महिलाएं काबिज है। वे ६०० सदस्यों के साथ सालाना हजारों रुपए का लाभांश कमा रही है। इससे डेयरी के विकास में भी बराबर का योगदान मिल रहा है। ऐसे में यह बात अब पुरानी हो गई कि दुग्ध व्यवसाय सिर्फ बड़ी समितियां ही कर सकती है।
महिलाओं ने भी डेयरी संचालन का काम अपने हाथ में ले लिया ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 02:17:08
रायपुर मारवाड़ । जिला कलक्टर नीरज के. पवन ने शुक्रवार को रायपुर में बेरा नवादीया में सामूहिक रूप से हो रहे विवाह में से दो को बाल विवाह की श्रेणी में होने की पुष्टि कर रूकवा दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों दूल्हों को बारात सहित वहां से लौटा दिया गया। जिला कलक्टर कस्बे में आयोजित बेटी बचाओ अभियान व उपखंड-तहसील कार्यालय के निरीक्षण के लिए यहां आए थे। शाम को रवाना होते समय मोबाइल पर मिली सूचना पर वे बेरा नवादीया पहुंचे।
कलक्टर ने विवाह पंडाल में बैठे छहों जोड़ों से पूछताछ शुरू कर दी। इनमें से तीन का बाल विवाह होने का संदेह हुआ। जांच-पड़ताल में दो के नाबालिग होने की पुष..