सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Feb 2010, 17:44:58
बिलाड़ा कस्बे में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर चिंतित पुलिस विभाग ने अपने सहयोगी दल की बैठक पुलिस थाना बिलाड़ा में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता थाना अधिकारी भंवरलाल सीरवी ने की। बैठक में कस्बे मे हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने, स्मैकियों के बढ़े आतंक को रोकने, महिला कॉलेज के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं को छेडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, टैक्सियों में अभद्र गानों के शोर-शराबे को रोकने, रात्रि में बस स्टैंड व क्षेत्र के आसपास गश्त बढ़ाने, होली त्योहार को लेकर विशेष प्रशासनिक व्यवस्था करने सहित अनेक शांति भंग करने वाले विचारणीय बिंदुओं पर सीएलजी सदस्यों में श्याम छीपा, बिंदू खां, पूनाराम फौजी, भंवरलाल पूनिया, गिरधारीलाल सीरवी, तिलाराम, कालूराम सिंधी, रणसीगांव के चुन्नीलाल मेघवाल, सोनाराम, पन्नालाल, धर्माराम, सुखराम, भूराराम मादलिया, सुजानाराम सीरवी, भंवरसिंह कापरड़ा ने भाग लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए भंवरलाल सीरवी थाना अधिकारी के साथ विचार-विमर्श किया। साथ ही सीरवी ने आगामी बैठक में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में रखने की बात कही। सीरवी ने होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा। क्षेत्र में फैली अपराधिक प्रवृतियों पर रोक लगाने के लिए विशेष दल का गठन किया गया।