सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Feb 2010, 18:23:22
पाली, पाली जिला कांग्रेस कमेटी अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पाली से दिल्ली तक ट्रेन चलवाने की मांग की है। सचिव प्रेम कुमार सैनी, महासचिव विनोद छाजेड़ व सह सचिव दुर्गालाल माथुर की ओर से भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि यहां से सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण व्यापारियों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि यदि अजमेर, जयपुर होते हुए दिल्ली तक ट्रेन चलाई जाए तो सोजत के मेहंदी व्यापारियों को भी फायदा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से ट्रेन के लिए रेल मंत्री से बात कर ट्रेन शुरू करवाने की मांग की है।