सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2010, 17:35:45

सोच बदलें समाजजन
राजगढ़ में जोरदार स्वागत
राजगढ़। ईमानदारी, मेहनत एवं सहनशीलता से कार्य करोगे तो इस लोक के साथ परलोक भी सुधर जाएगा। आईजी विद्यापीठ ने अल्प समय में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। समाजजन सोच में बदलाव कर अपना आर्थिक विकास करें। प्रदेश के सिर्वी समाज ने जाति स्वभाव को नहीं पहचाना इसलिए वे अपेक्षित तरक्की नहीं कर सके।
उक्त प्रेरक उद्बोधन गुरुवार को आईजी विद्यापीठ पर आईपंथ के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह राठौर ने दिया। इसके पूर्व उनका प्रवेश द्वार पर तिलक लगाकर व आरती उतारकर भव्य अगवानी हुई। बंदूक से हवाई फायर कर उन्हें सलामी दी गई। यहाँ दीवान सा. ने स्कूल परिसर में आई माता एवं सरस्वती माताजी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया।
जमीन की माँग
समाज के नेमाजी वर्फा, लक्ष्मण सेठ, नंदाजी वकील, रूपाजी सोलंकी, बाबूलाल चौधरी, मोतीलाल चौधरी, वरदीचंद चोयल आदि ने दीवानजी का स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन श्री वर्फा ने दिया। आईजी विद्यापीठ एवं समाज की गतिविधियों की रूपरेखा वरदीचंद चोयल ने प्रस्तुत की। बाबूजी चौधरी ने दीवान सा. से पृथक से कन्या विद्यालय के लिए मोहनखेड़ा तीर्थ के समीप स्थित जमीन समाज ट्रस्ट को देने की माँग की।
समाजजनों का सम्मान
इस अवसर पर आईजी विद्यापीठ के लिए भूमि दान देने के लिए नेमाजी वर्फा एवं श्री चोयल का दीवान सा. ने स्वागत किया। सिर्वी समाज ट्रस्ट एवं आईजी विद्यापीठ की ओर से दीवान सा.को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। दीवान सा. ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करते हुए बाल विवाह, सामाजिक कुरीतियों, समाज के विकास की योजनाएँ आदि प्रश्नों के दिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिनेश सतपुड़ा ने किया।