सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 25 Feb 2010, 17:34:54
सोजत, युवक कांग्रेस की बैठक मंगलवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में हुई। इसमें संगठन की गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श कर ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभारी मनोनीत किए गए। युवक कांग्रेस के सोजत विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष ऊंकारदान लखावत ने बताया कि संगठन के लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के मुख्य आतिथ्य व उपजिला प्रमुख भीकाराम सीरवी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी निर्वाचित सदस्यों को पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई। इसके तहत उपाध्यक्ष विकास नायक को कुशालपुरा, रायपुर व हाजीवास, महासचिव गीता चौधरी को शिवपुरा, धाकड़ी, रूपावास, चौपड़ा, महासचिव मदन पंवार को सोजत सिटी, सोजत रोड, बगड़ी नगर, दिनेश टांक को देवली कलां, चाड़वास, मुस्तकीम रजा को अटबड़ा, खारियानींव व बांसिया एवं विमला सिंघाडिय़ा को सांडिय़ा व खोखरा पंचायत की जिम्मेदारी दी गई।